अमरावती

अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस के निकाले स्लीपर कोच के डिब्बे पूर्ववत करें

अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख के नेतृत्व में निवासी जिलाधिकारी व स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.5- अमरावती-मुंबई अंबा एक्सप्रेस के पिछले दिनों स्लीपर कोच के डिब्बे निकाल लिए गए और उनके स्थान पर एसी कोच लगाए गए हैं. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख के नेतृत्व में निवासी जिलाधिकारी वैभव घोडके और अमरावती स्टेशन मास्टर को भुसावल रेल प्रबंधक व केंद्रीय रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्लीपर कोच के डिब्बे पूर्ववत करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि अमरावती जिले से शिक्षण, नौकरी, व्यवसाय व अन्य शासकीय कार्यालयीन काम निमित्त बडी संख्या में नागरिक मुंबई जाते रहते हैं. कुछ वर्ष पूर्व नागरिकों को मुंबई जाने के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन से मुंबई की तरफ जानेवाली ट्रेन पकडना पडता था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शहरवासियों को मॉडेल रेलवे स्टेशन की भेंट देकर अमरावती से मुुंबई ट्रेन उपलब्ध करवा दी. अमरावती से मुुंबई के लिए ट्रेन उपलब्ध होने से नागरिकों को इसका काफी लाभ हुआ. जिले के नागरिकों का मुंबई का सफर सुविधा का होने के मकसद से यह ट्रेन शुरु की गई थी. इस ट्रेन को शुरुआत में 4 स्लीपकर कोच के डिब्बे थे. लेकिन कुछ दिनों पूर्व 2 स्लीपर कोच निकाल दिए गए और एसी के डिब्बे बढाए गए. आम जनता को एसी डिब्बों की टिकट महंगी पडती है. स्लीपर कोच के डिब्बे रेलवे प्रशासन व्दारा कम किए जाने से नागरिक परेशान है और उन्हें मुंबई सफर के लिए अधिक पैसे देने पडते हैं. नागरिकों की शिकायतों को देखते हुए पहले की तरह स्लीपर कोच के डिब्बे अंबा एक्सप्रेस को लगाने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख, औद्योगिक सेल अध्यक्ष समीर जवंजाल, प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव योगेश बुंदेले, शहर उपाध्यक्ष प्रसाद भगत, महासचिव सागर यादव, अमरावती विधानसभा उपाध्यक्ष गुड्डू हमीद, महासचिव रोहन चिमोटे, धीरज बोबडे, केदार भेंडे, सौरभ शेंडे, आकाश खडसे, एनएसयूआई शहराध्यक्ष संकेत साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल बागडे, चैतन्य गायकवाड, मोहित भेंडे, कृष्णा भोगे व अन्य युवक कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button