अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती-मुंबई व सेवाग्राम एक्सप्रेस दो दिनोें के लिए रद्द

मुंबई विभाग में फिर लगा मेगा ब्लॉक

अमरावती/दि.7- रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग में ठाणे व दिवा के बीच पांचवी व छठवीं रेल लाईन को कार्यान्वित करने के साथ ही विशेष पॉवर ब्लॉक कार्यान्वित किये जाने की योजना तय की गई है. साथ ही दिवा (उत्तर) में क्रॉस ओवर डॉउन थ्रू डाउन व अप लोकल मार्ग से शुरू करने का भी नियोजन है. ठाणे-दिवा सेक्शन के बीच मेन लाईन पर किये जानेवाले इन कामों के चलते मुंबई से भुसावल की ओर आने व जानेवाली कई रेलगाडियों को फिलहाल रद्द किया गया है. जिसमें अमरावती-मुंबई व नागपुर-दादर सेवाग्राम एक्सप्रेस का भी समावेश है. यह दोनों रेलगाडियां अगले तीन दिनों तक रद्द रहेगी.
इस संदर्भ में रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 12110 मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस शनिवार 8 जनवरी व रविवार 9 जनवरी को रद्द की गई है. गाडी संख्या 12071 मुंबई-जालना एक्सप्रेस शनिवार 8 जनवरी व रविवार 9 जनवरी तथा गाडी संख्या 12072 जालना-मुंबई एक्सप्रेस शनिवार 8 जनवरी व रविवार 9 जनवरी को रद्द की गई है. इसी तरह गाडी संख्या 17612 मुंबई-नांदेड राज्यराणी एक्सप्रेस शनिवार 8 जनवरी व रविवार 9 जनवरी तथा गाडी संख्या 17611 नांदेड-मुंबई राज्यराणी एक्सप्रेस शुक्रवार 7 जनवरी व शनिवार 8 जनवरी को रद्द की गई है. साथ ही गाडी संख्या 12109 मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस शनिवार 8 जनवरी व रविवार 9 जनवरी को रद्द की गई है. इसके अलावा गाडी संख्या 12140 नागपुर-दादर सेवाग्राम एक्सप्रेस शुक्रवार 7 जनवरी व शनिवार 8 जनवरी तथा गाडी संख्या 12139 दादर-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस शनिवार 8 जनवरी व रविवार 9 जनवरी को रद्द की गई है. वहीं गाडी संख्या 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस शनिवार 8 जनवरी व रविवार 9 जनवरी तथा गाडी संख्या 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस शुक्रवार 7 जनवरी व शनिवार 8 जनवरी को रद्द की गई है.

Related Articles

Back to top button