अमरावती-मुंबई फ्लाईट का किराया हुआ दोगुना
वेबसाईट पर किराया दिख रहा 6810 व 12999 रुपए

* पहली फ्लाईट का टिकट मिला था मात्र 2100 रुपए में
* 4063 रुपए से अधिक नहीं लिया जा सकता यात्रा शुल्क
* भारीभरकम किराया देखकर अमरावतीवासी हुए निराश
अमरावती/दि.19 – विगत बुधवार 16 अप्रैल को अमरावती विमानतल का बडे गाजेबाजे के साथ उद्घाटन करने के साथ ही अमरावती-मुंबई विमान सेवा का भी धूमधडाके के साथ शुभारंभ किया गया था तथा अमरावती से मुंबई हेतु पहली फ्लाईट की टिकट मात्र 2100 रुपए में उपलब्ध कराई गई थी. जिसके चलते आम अमरावतीवासियों के मन में हवाई सफर करने का सपना तैरने लगा. परंतु यह सपना महज हवाहवाई ही साबित होता दिखाई दे रहा है. क्योंकि अब अमरावती से मुंबई हेतु फ्लाईट का टिकट 6810 रुपए से लेकर 12999 रुपए के बीच मिल रहा है. जबकि हकिकत यह है कि, अमरावती विमानतल के उद्घाटन अवसर पर एमएडीसी की व्यवस्थापकिय संचालक स्वाती पाण्डेय ने साफ तौर पर कहा था कि, प्रादेशिक संपर्क योजना के तहत अमरावती से मुंबई का किराया 4063 रुपए से अधिक नहीं रहेगा. जबकि इससे उलट अलायंस एअर द्वारा दोगुना अधिक किराया वसूल किया जा रहा है.
खास बात यह भी है कि, इस समय एअर विस्तारा की बुकिंग साईड पर अमरावती से मुंबई हेतु टिकट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कई लोग अमरावती से मुंबई की टिकट प्राप्त करने हेतु मेक माय ट्रिप जैसी निजी वेबसाईटों पर जाकर अपना टिकट बुक कर रहे है और ऐसी वेबसाईटों पर अलग-अलग तारीखों के लिए अलग-अलग किराया दरें दिखाई दे रही है. जो 6 हजार 810 रुपए से लेकर 12 हजार 999 रुपए तक है. ऐसे में सस्ती दरों पर अमरावती से मुंबई की हवाई यात्रा करने को लेकर अमरावतीवासियों में जागी उम्मीद टूटने की कगार पर है.
बता दें कि, एमएडीसी की उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक स्वाती पाण्डेय ने अमरावती विमानतल के उद्घाटन से ठीक पहले बुलाई गई पत्रवार्ता में साफ तौर पर कहा था कि, प्रादेशिक संपर्क योजना के तहत एटीआर-72 सीटर विमानसेवा सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है. जिसके तहत आधी सीटों के किराए का अतिरिक्त भार सरकार द्वारा उठाया जाता है. वहीं शेष आधी सीटों के किराए का अतिरिक्त भार हवाई सेवा का परिचालन करनेवाली कंपनी को उठाना होता है. इस योजना के तहत अमरावती से मुंबई हेतु अधिकतम किराया 4063 रुपए तय किया गया है और इसी दर पर अगले तीन वर्ष तक अलायंस एअर द्वारा अपने एटीआर-72 विमानों का परिचालन किया जाएगा. परंतु 2100 रुपए के यात्रा शुल्क पर पहली फ्लाईट का परिचालन करने के उपरांत अब अलायंस एअर द्वारा यात्रा दरों में अनाफशनाफ वृद्धि कर दी गई है. जिसे लेकर अमरावतीवासियों में निराशा के साथ ही नाराजगी का भी माहौल है.