अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती-मुंबई विमानसेवा की टिकट दरे आसमान पर

30 अप्रैल तक यात्रा शुल्क 8 हजार से अधिक

अमरावती /दि.24– यात्रा शुल्क में छूट देकर सर्वसामान्य को भी विमान यात्रा का अवसर देनेवाली केंद्र सरकार की उडान योजना अंतर्गत अमरावती विमानतल से मुंबई हेतु विमानसेवा शुरु हो गई. जिसे यात्रियों की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद भी मिल रहा है. परंतु टिकट के दाम सर्वसामान्यों की पहुंच से बाहर जा रहे है. जिसके चलते अमरावती-मुंबई विमानसेवा में यात्रियों की संख्या घटने की संभावना काफी हद तक बढ गई है.
बता दें कि, देश में ‘उडान’ यानि ‘उडे देश का आम नागरिक’ नामक योजना सन 2016 में घोषित की गई थी. देशांतर्गंत यानि डोमेस्टीक विमान यात्रा को बढाने के उद्देश्य से शुरु की गई इस योजना के दूसरे चरण में अमरावती विमानतल का समावेश किया गया. परंतु अमरावती से प्रत्यक्ष विमानसेवा शुरु होने में काफी लंबी प्रतीक्षा करनी पडी और विगत 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों अमरावती-मुंबई विमानसेवा का शुभारंभ हुआ. जिसके तहत सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मुंबई-अमरावती-मुंबई विमानसेवा शुरु की गई. इस विमानसेवा से संचालन का जिम्मा रहनेवाली अलायंस एअर लाईन्स ने अमरावती से मुंबई की यात्रा हेतु सामान्य टिकट की दर 2100 रुपए रखी थी. परंतु यह सहुलियत साधारण तौर पर 50 फीसद यात्रियों के लिए ही है और प्राधान्य क्रमांक से बुकिंग करनेवाले चुनिंदा यात्रियों को ही इस योजना का लाभ मिलता है. वहीं शेष यात्रियों को वृद्धिंगत दरों पर टिकट खरीदना पडता है.
अलायंस एअर ने यात्रियों हेतु ‘सुपर सेवर’, ‘वैल्यू’ तथा ‘प्लेक्झीबल’ ऐसे तीन प्रकारों में टिकट बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. यदि किसी व्यक्ति को कल 25 अप्रैल की फ्लाईट लेनी है तो उसे ‘सुपर सेवर’ प्रकार में 8 हजार 610 रुपए का टिकट लेना होगा. वहीं ‘वैल्यू’ प्रकार में 10 हजार 500 रुपए तथा ‘प्लेक्झीबल’ प्रकार में 17 हजार 850 रुपए की यात्रा दरे दर्शायी जा रही है. इसके अलावा 30 मई तक यात्रा हेतु 8 हजार 610 रुपए तथा 2 मई से 3 हजार 864 रुपए का यात्रा शुल्क दर्शाया जा रहा है. इसके बाद 16 जून से यात्रा शुल्क थोडा कम दिखाई दे रहा है और 23 जून तक 2 हजार 625 रुपए की यात्रा दरें दिख रही है. इसके उपरांत 25 जून से 2100 रुपए की सामान्य दर पर अमरावती-मुंबई विमानसेवा का टिकट उपलब्ध है.
बता दें कि, मुंबई से अमरावती हेतु दोपहर 2.30 बजे हवाई उडान उपलब्ध है और यह फ्लाईट दोपहर 4.15 बजे अमरावती विमानतल पहुंचती है. वहीं अमरावती से मुंबई हेतु दोपहर 4.40 बजे विमानसेवा उपलब्ध है और यह फ्लाईट शाम 6.25 बजे मुंबई पहुंचती है. फ्लाईट का यह समय भी यात्रियों के लिहाज से काफी हद तक असुविधाजनक रहने की शिकायतें सामने अ

Back to top button