अमरावती

14-15 अगस्त को अमरावती-मुंबई, मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस रद्द

अमरावती सहित सेवाग्राम, नागपुर मार्ग की गाडियों पर परिणाम

अमरावती -/दि.10  मध्य रेलवे भुसावल मंडल पाचोरा स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग के काम की वजह से 14 व 15 अगस्त को कुछ गाडिया रद्द कर दी गई है. भुसावल, सेवाग्राम, अमरावती, मुंबई, नागपुर, पुणे मार्ग की गाडियों पर इसका परिणाम होगा. 12112 अमरावती-मुंबई नियमित एक्सप्रेस 14 अगस्त तथा 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस 15 अगस्त को रद्द कर दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अलावा 12136 नागपुर-पुणे त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अगस्त को तथा वापसी की 12135 पुणे-नागपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त तथा 11120 भुसावल-ईगतपुरी मेमू 15 व वापसी की 11119 ईगतपुरी-भुसावल मेमू, 15 व 16 अगस्त को रद्द कर दी गई है. साथ ही 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम प्रतिनिधि एक्सप्रेस 14 अगस्त, 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम प्रतिदिन एक्सपे्रस 15 अगस्त को रद्द कर दी गई है.
* गाडियों के समय में बदलाव
14 व 15 अगस्त को भुसावल की ओर से आने वाली 12627 बैंगलुरु नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मीनट, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मीनट, 12715 नांदेड अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 20 मीनट, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर पवन एक्सप्रेस 20 मीनट देरी से चलेगी.
* इन गाडियों पर परिणाम
इसके अलावा भुसावल से मनमाड की ओर जाने वाले अप गाडियां 22456 कालका साई नगर शिर्डी द्बिसाप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मीनट, 22512 कामख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूलित साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मीनट, 12108 सीतापुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मीनट, 17324 बनारस हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मीनट, 11072 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मीनट, 11058 अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस 50 मीनट, 22537 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 50 मीनट, 11062 जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस 50 मीनट देर से चलेगी.

 

Related Articles

Back to top button