अमरावती-मुंबई रेलवे तत्काल शुरु की जाए
युवा स्वाभिमान प्रतिनिधि मंडल ने की रेलवे प्रबंधक से मांग
बडनेरा प्रतिनिधि/दि.५ – अमरावती-मुंबई रेलवे तत्काल शुरु की जाए ऐसी मांग युवा स्वाभिमानी प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंडल प्रबंधक विवेक गुप्ता से की. डीआरएम गुप्ता आज अमरावती-बडनेरा रेलवे स्थानक के दौरे पर आए थे. जिसमें सांसद नवनीत राणा के निर्देशानुसार युवा स्वाभिमानी प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाखात कर अमरावती-मुंबई रेल पूर्ववत शुरु करने की मांग की.
अमरावती रेलवे स्थानक से छूटने वाली अमरावती-मुंबई एक्सपे्रस कोरोना महामारी के चलते पिछले १० महीनों से बंद है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड रही है. जिसमें तत्काल अमरावती-मुंबई एक्सपे्रस शुरु किए जाने की मांग युवा स्वाभिमान प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीआरएम से की गई. डीआरएम गुप्ता ने भी प्रतिनिधि मंडल की मांग को प्रतिसाद दिया.
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा अमरावती-पुणे रेल शुरु करने व अमरावती-तिरुपती ट्रेन हर रोज चलाए जाने व अमरावती-जबलपुर ट्रेन शुरु करवाए जाने के साथ पाचबंगला यहाँ भुयारी मार्ग तैयार करने, बडनेरा रेलवे उडानपुल का विस्तार करने तथा नरखेड-अमरावती पेसेंजर ट्रेन शुरु करने की भी मांग की. इस पर डीआरएम गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल की सभी मांग को गंभीरता से सुना और तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस समय युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, डीआरयूसीसी सदस्य नितिन बोरेकर, विलास वाडेकर, अयुब खान, प्रवीण सावले, अजय जयस्वाल, मिलिंद कहाले, आफताब खान, सिद्धार्थ बनसोड, पवन हिंगणे, अजय बोबडे आदि उपस्थित थे.