अमरावतीमहाराष्ट्र
अमरावती मनपा ने मनाया वीर बाल दिवस
अमरावती/दि.27– गुरुवार 26 दिसंंबर को अमरावती महानगरपालिका में वीर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉन्फरन्स हॉल में महापालिका उपायुक्त योगेश पिठे के हस्ते साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी की प्रतिमा पर हारार्पण किया गया.
इस समय कार्यालय अधिक्षक नंदकिशोर पवार, प्रमोद मोहोड, संतोष गुरमाले, भुषण खडेकार, शिवा फुटाणे, राकेश पाटील, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.