अमरावतीमुख्य समाचार

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में अमरावती मनपा प्रथम

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों स्वीकारा मनपा आयुक्त ने पुरस्कार

* नकद 75 लाख और प्रमाणपत्र सौंपा
अमरावती/ दि. 8- केंद्रीय पर्यावरण व मौसम बदलाव मंत्रालय की तरफ से गुरुवार 7 सितंबर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार की घोषणा की गई. केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और मौसम बदलाव विभाग द्वारा संपूर्ण भारत में आयोजित किए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण स्पर्धा में अमरावती शहर ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है. भोपाल में हुए कार्यक्रम में अमरावती मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों यह पुरस्कार स्वीकार किया. नकद 75 लाख रुपए और प्रशस्तीपत्र इस पुरस्कार का स्वरुप है.
केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और मौसम बदलाव विभाग की तरफ से वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए चयनीत किए गए 131 शहरों में यह स्पर्धा ली गई थी. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण, वायु की गुणवत्ता और शहर कृति प्रारुप के तहत मंजूर किए उपक्रमों के अमल के आधार पर शहरों की गणना की गई. इस स्पर्धा में 3 से 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों से अमरावती शहर ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में समाज के सभी घटकों में जागरुकता फैलाना, स्वच्छ वायु की स्वास्थ्य पर लाभदायक परिणाम बाबत नागरिकों को जानकारी देना, विभिन्न शहरों में वायु के गुणवत्ता की तुलना करना और सभी के लिए स्वच्छ वायु का लक्ष्य पूर्ण करना यह लक्ष्य है. शहर की गणना यह अलग-अलग डोमेन की वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए शहरों द्वारा की गई कृति का मूल्यांकन कर की गई. इसमें कुल 200 अंकों में से 194 अंक प्राप्त कर अमरावती शहर देश में प्रथम स्थान पर रहा.
चालू वर्ष में शहर में मियावाकी प्रणाली से पौधारोपण करने पर जोर दिया गया. सड़कों की साफ सफाई, कुल सड़कों में से काँक्रिट और मास्टिक सड़कों के प्रमाण में हुई बढ़ोत्तरी के कारण धूल का प्रदूषण कम होने के लिए निर्माण हुई अनुकूल परिस्थिति, राष्ट्रीय शुद्ध हवा कार्यक्रम के तहत प्राप्त निधि का निश्चित समय में गुणवत्तापूर्ण विनियोग किए जाने से अमरावती शहर को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ. साथ ही शहरवासियों के लिए अधिक स्वास्थ्यदायी वातावरण निर्मिति में इस पुरस्कार के कारण निश्चित रुप से सहयोग मिलेगा, ऐसा मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने इस अवसर पर कहा. इस पुरस्कार के कारण अमरावती मनपा की तरफ से भविष्य में पर्यावरण के संवर्धन की दृष्टि से और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. मनपा आयुक्त पवार द्वारा किए गए अथक परिश्रम के कारण मनपा को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. इस स्वच्छ वायु सर्वेक्षण स्पर्धा में अमरावती मनपा को प्रथम पुरस्कार मिलने पर मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और शहरवासियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button