अमरावती

अमरावती मनपा कर्मियों की बेमियादी काम बंद आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.4– कर्मचारियों की प्रलंबित मांगों की तरफ मनपा प्रशासन की अनदेखी रहने का आरोप करते हुए मनपा कर्मचारी व कामगार सगणे आगामी 14 दिसंबर से बेमियादी काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है.
गत सितंबर माह में भी अपनी विविध मांगों के लिए मनपा कर्मियों ने बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरू किया था. मनपा प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद 18 सितंबर को यह आंदोलन स्थगित किया गया. कर्मचारियों ने हर समय प्रशासन के साथ सहयोग की भूमिका ली है. लेकिन प्रशासन मांगों के संदर्भ में सहयोग नहीं करता. इसे कामगारों ने खेदजनक बताते हुए इस बाबत मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर इसकी निंदा की है. 18 सितंबर को प्रशासन के साथ हुई चर्चा के मुताबिक मनपा प्रशासन ने दिपावली के पूर्व सातवें वेतन आयोग के बकाया 20 हजार रूपए कार्यरत कर्मचारियों को दिए. लेकिन संगठना की मांग यह सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी थी. इस ओर प्रशासन ने अनदेखी की. सेवानिवृत्त कर्मचारियोें को अब तक बकाया रकम नहीं मिली है. इन वरिष्ठ कर्मचारियों की दिवाली अंधेरे में गई है. प्रशासन द्बारा पारदर्शक भूमिका नहीं ली, ऐसी भी आपत्ति दर्ज की गई है. मनपा कर्मचारियों की मांगे पूर्ण न होने पर आगामी 14 दिसंबर से बेमियादी कामबंद शुरू करने और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहने की चेतावनी संगठना के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल ने दी है.

Related Articles

Back to top button