अमरावती मनपा का शहर उपजीविका कृति प्रारुप तैयार करने का आवाहन
एनजीओ से अपनी राय देने का अनुरोध

अमरावती /दि.4– अमरावती मनपा अंतर्गत ‘शहर उपजीविका कृति प्रारुप’ तैयार किया जा रहा है. इस उपक्रम का उद्देश्य शहर की गरीबी निर्मूलन के लिए और वंचित घटकों के जीवन में सुधार करने के लिए विविध उपाय योजना, सेवा सुधार और रोजगार के अवसर निर्मित करना है. इस निमित्त अमरावती मनपा अंतर्गत शहर उपजीविका टास्क फोर्स की स्थापना की गई है. व्यवसायिक दृष्टि से वंचित घटकों में निम्न कामगारों का समावेश है. निर्माण कामगार (गवंडी कामगार इलेक्ट्रीक काम करने वाले, पेंटर, खुदाई काम, सेंट्रींग कामगार, प्लंबर) व अन्य संबंधित काम करने वाले, ट्रान्सपोर्ट कामगार, घरेलू कामगार, व्यक्तिगत सेवा कामगार (उदाहरण- बच्चों व वरिष्ठों की देखभाल करने वाले), स्वच्छता कामगार, अन्य वंचित व्यवसाय गट (दुकान, होटल, कपडा दुकान में काम करने वाले कामगार, कंपनी में काम करने वाले मजदूर व अन्य काम) आदि सभी कामगारों के कल्याण के लिए कार्यरत संस्था (एनजीओ) व संगठना से अनुरोध किया गया है कि, उपरोक्त घटक का सामाजिक स्तर उंचा उठाने के लिए नई कोई भी उपाय योजना तैयार करने के लिए अपनी राय अनिवार्य रुप से दे. ताकि वंचित घटकों के जीवन में सुधार होने सहायता हो सके और शहर के सर्वांगिण विकास में सहयोग हो. संबंधितों को अमरावती मनपा राजापेठ के एनयूएलएम विभाग से प्रत्यक्ष अथवा ठाकरे के मोबाइल नंबर 9552597337 से संपर्क करने कहा गया है.