अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. देशमुख का विकासाभिमुख नेतृत्व अमरावती की आवश्यकता

अंबागेट की प्रचंड सभा में विलास इंगोले का कहना

अमरावती/दि.8– परकोटे के भीतर पुरानी अमरावती ऐतिहासिक वास्तु और परंपरा को जतन किए हुए हैं. यहां पूर्व महापौर विलास इंगोले के अग्रक्रम से महाविकास आघाडी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख के प्रचारार्थ जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में नागरिकों की जोरदार उपस्थिति रही. इस समय विलास इंगोले ने कहा कि, डॉ. देशमुख जैसे विकासाभिमुख नेतृत्व का जतन करना अमरावती के लोगों की आवश्यकता है. मंच पर वसंतराव साऊरकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, कॉमरेड सुनील घटाले, रमेश सोनवने, सुनील पांडे, राजेंद्र भंसाली, हरिकिसन व्यास, राजू चिंचमलातपुरे, भैयासाहब इंगोले, अशोक इंगोले, दीपक पांढरे, पुट्टू शर्मा, आनंद ठाकुर, अर्जुन नाईक, बिजवे काका, आशीष पुरोहित, भारत हरमकर, श्याम शर्मा, जगदीश गवली, पप्पू राठी, राजू भेले, प्रमोद इंगोले, गजानन राजगुरी, सुनीता भेले, प्रा. संजय शिरभाते, अभिनंदन पेंढारी, नरेंद्र केवले प्रमुखता से उपस्थित थे.

संपूर्ण परिसर को लोगों ने वारे पंजा, आया पंजा का जयघोष कर गुंजायमान कर दिया. शहर के नियोजनबद्ध विकास के लिए सदैव और तत्परता से प्रयत्न करने का दावा डॉ. देशमुख ने इस समय अपने संबोधन में किया. उन्होंने कहा कि, गत 5 वर्षो में अमरावती में साफसफाई के बारह बजे हुए है. चाणक्य ने कहा था कि, जैसा राजा वैसी प्रजा. जब राजा ही व्यापारी बन जाता है तो शहर का बंटाढार हो जाने का आरोप डॉ. देशमुख ने किया. उन्होंने अमरावती के विकास की डगर से भटक जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि, उनके कार्यकाल में केवल और केवल उनका स्वयं का विकास गत 5 वर्षों में हुआ है. आज अमरावती में एक भी बडा विकास कार्य वे नहीं बता सकते.

Related Articles

Back to top button