अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती की जिजाऊ सृष्टी शिवप्रेमियों का प्रेरणास्थान

विधायक खोडके के हाथों राष्ट्रमाता जिजाऊ स्मारक का लोकार्पण

अमरावती/दि.22छत्रपति शिवाजी महाराज की मातोश्री राष्ट्रमाता जिजाऊ का जन्मस्थान रहने वाला सिंदखेड राजा सही मायने में स्वराज्य और सुराज्य निर्मिती का स्फूर्तिस्थान है. महाराष्ट्र की ऐतिहासिक विरासत जहां से शुरु होती है ऐसे मातृतीर्थ की तरह अमरावती में भी जिजाऊ स्मारक साकार किया जाए, ऐसी शिवप्रेमियों की इच्छा थी. इसी तर्ज पर अब अमरावती में जिजाऊ सृष्टी को साकार किया गया है. मातृतीर्थ की तरह अमरावती में साकार जिजाऊ का अद्भुत स्मारक शिवप्रेमियों का प्रेरणास्थान बना है, इस आशय का गौरवपूर्ण कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
विधायक खोडके के स्थानीय विकास निधि कार्यक्रम अंतर्गत 24 लाख निधि से आरटीओ कार्यालय के निकट राष्ट्रमाता जिजाऊ स्मारक का नूतनीकरण व सौंदर्यीकरण किया गया. जिसका शानदार लोकार्पण समारोह 21 फरवरी को हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष मराठा सेवा संघ के जिलाध्यख अश्विन चौधरी, प्रमुख अतिथी राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता तथा विधिमंडल समन्वयक संजय खोडके, मराठा सेवा संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे, जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष हर्षा ढोक तथा लोनिवि के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी, अधिक्षक अभियंता रूपा राऊल गिरासे,कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहत्रे आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button