अमरावती पंचायत समिति ने पुरस्कार प्राप्त 9 शालाओं का किया सम्मान
अमरावती/ दि.15– भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर आदर्श शाला योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री माझी शाला, सुंदर शाला, अभियान अंतर्गत अमरावती तहसील में जिला परिषद निजी व माना क्षेत्र के पुरस्कार प्राप्त 9 शालाओं को अमरावती पंचायत समिति की सभागृह में मान्यवरों के हस्ते सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. इस समय शाला के मुख्याध्यापक व शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे.
जिलास्तरीय पुरस्कार प्राप्त शाला में शासकीय व निजी गट के अनुक्रमे जिला परिषद माध्यमिक शाला, मनपा शाला नंबर 18 प्रवीण नगर अमरावती व मणिबाई गुजराती हाईस्कूल अमरावती का तहसीलस्तरीय शासकीय गुट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त जिला परिषद माध्यमिक नांदगांव पेठ, द्बितीय मनपा शाला जेवड नगर व तृतीय जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला वाघोली तथा निजी गुट की तहसील स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शाला प्रथम होलीक्रॉस मराठी प्राथमिक शाला, द्बितीय करस्तुरबा अंग्रेजी प्राथमिक शाला व तृतीय पोदार इंटरनेशनल स्कूल इन शालाओं को मान्यवरों के हस्ते सम्मान चिन्ह, पुष्पगुच्छ व प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया.
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष गुटविकास अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल भोरखडे थे. प्रमुख उपस्थिति में मनपा के शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, गट शिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, पोदार इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन, शिक्षा विस्तार अधिकारी अजीत पाटील, संदीप बोडखे उपस्थित थे तथा पुरस्कार प्राप्त शाला के मुख्याध्यापक सुधीर धोत्रे, सिस्टर मीनल, चंदेल, सुधीर महाजन, देवेंद्र ठाकरे, अविनाशे, अनिल डाखोले आदि ने मनोगत व्यक्त करते समय अमरावती पंचायत समिति ने सम्मान करने के संबंध में कृतज्ञता व्यक्त कर आभार माना. कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रमुख विलास बाबरे ने किया. आभार इकबाल सर ने माना.