अमरावती/दि.16– प्रति वर्ष आषाढी एकादशी के लगभग पांच दिन पूर्व से यहां के अकोली रोड पर स्थित नया अमरावती रेलवे स्टेशन से पंढरपुर जानेवाले वारकरियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जाती है. इस ट्रेन से अमरावती समेत वर्धा और यवतमाल जिले के श्रद्धालु भी भगवान विठ्ठल -रुख्मिणी के दर्शन हेतु पंढरपुर जाते है. इस वर्ष 29 जून को पहली स्पेशल ट्रेन अमरावती से रवाना होने का अंदाज था. इस ट्रेन के संबंध में जानकारी वारकरियों तक पहुंचे साथ ही उन्हें रिजर्वेशन के लिए भी समय मिले इस उद्देश्य से 15 दिन पहले ट्रेन का टाइमटेबल घोषित किया जाता था.
परंतु इस बार रेल मंत्रालय ने अमरावती से छोडी जानेवाली स्पेशल ट्रेन को मंजूरी प्रदान नहीं किए जाने से रेल विभाग ने अमरावती-पंढरपुर स्पेशल ट्रेन की घोषणा अभी तक नहीं की. अकोली के निकट बने नया अमरावती रेलवे स्टेशन से हर वर्ष आषाढी एकादशी के पांच दिन पहले और आषाढी एकादशी के बाद तीन दिन तक अमरावती-पंढरपुर स्पेशल ट्रेन निकलती है. विशेष यह कि वारकरियों के लिए केवल अमरावती से यह स्पेशल ट्रेन हर वर्ष छोडे जाने से नरखेड से लेकर तो वर्धा और यवतमाल के वारकरी पंढरपुर जाने के लिए अमरावती से छोडी जानेवाली 10 डिब्बों की इस ट्रेन को अकोला में दो अतिरिक्त डब्बे जोडकर 12 डिब्बों की यह ट्रेन हजारों वारकरियों को लेकर पंढरपुर के लिए रवाना होती है.
* तीन ट्रेनों का भेजा प्रस्ताव
अरावती के साथ ही खामगांव और भुसावल से आषाढी एकादशी पर स्पेशल ट्रेन छोडने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. उसे अभी तक मंजूरी प्रदान नहीं हुई है. दिल्ली से अनुमति मिलते ही टाइमटेबल घोषित किया जाएगा.
– जीवन चौधरी,
पीआरओ, भुसावल विभाग रेलवे