अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती वाले गटक गए 205 लाख लीटर दारु

जिले में देशी-विदेशी शराब की विक्री में साढे 5 फीसद की वृद्धि

अमरावती/दि.24 – विगत एक वर्ष की कालावधी के दौरान अमरावती के शराब प्रेमी करीब 205 लाख लीटर शराब गटक गए है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. साथ ही यह भी पता चला है कि, देशी व विदेशी शराब की विक्री में गत वर्ष साढे 5 फीसद की वृद्धि हुई है. यानि शराब पीने के शौकीनों की संख्या लगातार बढती जा रही है.
इस संदर्भ में आबकारी विभाग द्बारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021-22 में 152.40 लाख लीटर देशी शराब की विक्री हुई थी. वहीं जारी आर्थिक वर्ष में 157.98 लाख लीटर देशी शराब बिकी. जो गत वर्ष की तुलना में 5.56 फीसद अधिक रही. इसके चलते वर्ष 2021-22 में 42.71 लाख लीटर तथा वर्ष 2022-23 में 47.96 लाख लीटर विदेशी शराब की विक्री हुई. इन 2 वर्षों के दौरान विदेशी शराब की विक्री में 5.25 फीसद से वृद्धि हुई. देशी व विदेशी शराब की विक्री के चलते विगत 2 आर्थिक वर्षों के दौरान राज्य सरकार की तिजोरी में 43 करोड 52 लाख 49 हजार 282 रुपए का राजस्व जमा हुआ. जिसके तहत वर्ष 2021-22 में 20 करोड 41 लाख 23 हजार 491 रुपए तथा वर्ष 2022-23 में 21 करोड 93 लाख 79 हजार 223 रुपए का राजस्व संकलित हुआ है. साथ ही जारी वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जून इन तीन माह के दौरान 1 करोड 17 लाख 46 हजार 568 रुपए राजस्व के तौर पर सरकारी तिजोरी में जमा हुए, ऐसी जानकारी राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की अधीक्षक ज्ञानेश्वरी आहेर ने दी है.

* लाईसेंसधारक देशी व विदेशी शराब विक्रेताओं के रेकॉर्ड की नियमित जांच राज्य उत्पाद शुल्क विभाग द्बारा की जाती है. जिसमें किसी भी तरह की कोई त्रुटी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाती है.
– ज्ञानेश्वरी आहेर,
अधीक्षक, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग,
अमरावती.

* शहर में शराब बिक्री की दुकाने
देशी शराब                154
विदेशी शराब             38
बियर शॉपी               49
परमिट रुम व बार     379

Related Articles

Back to top button