अमरावती

अमरावती पुलिस आयुक्तालय राज्य में प्रथम क्रमांक पर

88.85 प्रतिशत घटनाओं को किया उजागर

अमरावती/दि.11-वर्ष 2021 में हुए मामलों का पर्दाफाश करने में राज्य के आयुक्तालय में अमरावती पुलिस आयुक्तालय प्रथम आया है. बारे में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को पुलिस महासंचालक कार्यालय मुंबई में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील व राज्य के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में गृहमंत्री वलसे पाटील के सामने 2021 में राज्य में घटे विभिन्न मामलों की जानकारी देने के साथ घटनाओं का पर्दाफाश किया गया. जिसमें अमरावती शहर आयुक्तालय की घटनाओं को उजागर करने का प्रमाण 88.85 प्रतिशत रहा. राज्य के 12 आयुक्तालय में सर्वाधिक प्रमाण रहने से अमरावती आयुक्तालय घटनाओं को उजागर करने में प्रथम रहा. अमरावती शहर में 2021 में कुल 9 हजार 541 मामले दर्ज हुए. इनमें से 8 हजार 477 मामलों का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दूसरे स्थान पर औरंगाबाद शहर, तीसरे क्रमांक पर मुंबई शहर, चौथे स्थान पर नागपुर शहर और पांचवें स्थान पर मीरा भाईंदर आयुक्तालय रहा.
अमरावती आयुक्तालय परिक्षेत्र में घटित मामलों को उजागर करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने विशेष रुप से ध्यान देकर अपने पुलिस अधिकारी व जवानों का मार्गदर्शन किया है एवं समय-समय पर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया है. कर्तव्य पर रहते उत्कृष्ट जांच करने वाले अधिकारी व जवानों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी प्रदान किए गए.

Related Articles

Back to top button