अपराध उजागर करने में अमरावती पुलिस आयुक्तालय राज्य में टॉपर
12 आयुक्तालय में प्रथम स्थान, गृहमंत्री के सामने प्रस्तुतिकरण
अमरावती/ दि.11 – अपराध उजागर याने डिटेक्शन में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त्ा किया हेै. राज्य के अन्य 11 पुलिस आयुक्तालय अमरावती के पीछे है. 8 अप्रैल को पुलिस महासंचालक कार्यालय मुंबई ने अपराधिक गतिविधियों को लेकर बैठक ली गई थी. इस बैठक में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील व राज्य के सभी जिले के विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
बैठक में गृहमंत्री के सामने वर्ष 2021 में राज्य में अपराध उजागर करने के मामले में अग्रेसर रहने वाले जिले का प्रस्तुतिकरण पेश किया गया. इसमें वर्ष 2021 में अमरावती शहर आयुक्तालय में दर्ज अपराध को उजागर करने का प्रमाण 88.85 प्रतिशत है. यह स्तर राज्य के 12 आयुक्तालय की तुलना में सबसे ज्यादा है. अपराध उजागर करने की संख्या बढाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने व्यक्तिगत ध्यान देकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व अमलदार का मार्गदर्शन किया. अपराध की तहकीकात में जांच कौशल्य बढाने के लिए वक्त-वक्त पर कार्यशाला आयोजित की. इसी तरह उत्कृष्ट तहकीकात करने वाले अधिकारी व अमलदार को वक्त-वक्त पर प्रशस्तीपत्र व पुरस्कार दिये जाने से अपराध सिध्द करने के मामले तेजी से बढने लगे. अपराध डिटेक्शन के प्रमाणमें इससे पहले वृध्दि व लगातार कायम रखने के लिए जांच अधिकारी व अमलदार को तहकीकात कौशल्य में सुधार करने के बारे में वक्त-वक्त पर मार्गदर्शन किया जा रहा है.
अपराध उजागर करने वाले पुलिस आयुक्तालय
आयुक्तालय दर्ज उजागर प्रतिशत
अमरावती 9541 8477 88.85
औरंगाबाद 7366 6283 85.30
मुंबई 63610 52211 82.08
नागपुर 13312 10292 77.31
मिरा-भाईंदर 8018 6123 76.08