* बारीक से बारीक सुराग लगेगा पुलिस के हाथ
* हैंडल करने की डावेल कंपनी की कार्यशाला
अमरावती/दि.01– अपराध स्थल की बारीकी से जांच कर सुराग जुटाने में महत्वपूर्ण रहनेवाली मशीनें अमरावती शहर पुलिस को उपलब्ध की गई है. जिसका आज आयुक्तालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. पुणे की डावेल लाइफ सायंस कंपनी के इंजीनियर्स एवं अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को मशीन के संचालन के बारे में बतलाया. प्रशिक्षित किया. ऐसी मशीने अब तक केवल एनआइए और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के पास ही रहती आयी है. जिसके आधार पर अपराधियों का पता लगाना पुलिस के लिए आसान होगा.
जानकारी के मुताबिक मशीनों को घटनास्थल पर पंचनामे से लेकर सुराग बटोरने तक काम में लिया जायेगा. बारीक से बारीक वस्तु उसकी नजर से नहीं बच सकती. ड्रोन जैसे उक्त स्पॉट का थ्रीडी नक्शा इन उपकरणों से उपलब्ध होने की संभावना शिविर में व्यक्त की गई. प्रशिक्षण में अपराध शाखा, साइबर से, शहर यातायात शाखा, विशेष शाखा और आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी, अंमलदार शामिल हुए. उनमें निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे, सहाक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, योगेश इंगले, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक सत्यवान भुयारकर सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र इंगले, पुलिस निरीक्षक कल्याणी हुमणे, सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, उप निरीक्षक चैतन्यकुमार रोकडे, निरीक्षक संजय अढाउ, निरीक्षक रीता उईके, उपनिरीक्षक संजय नागझीरकर, निरीक्षक राहुल आठवले, सहायक निरीक्षक माया वैश्य, निरीक्षक बाबाराव अवचार, सहायक निरीक्षक मोहन राजुस्कर, नितीन इसोकार, सहायक निरीक्षक नीलकंठ श्रीराव, निरीक्षक सुशील काकड, उप निरीक्षक भगवान गिरी, उपनिरीक्षक भुवनेश्वर देवूलकर, उपनिरीक्षक राजेंद्र शेंडे, उप निरीक्षक मनीष गोडबोले आदि का समावेश हैं.