5 से शुरू होगी अमरावती प्रीमियर लीग
आज दशहरा मैदान पर खिलाडियों ने दी अपनी टेस्ट
* 28 को खिलाडियों की होगी नीलामी, 30 से अधिक टीमों को दी जायेगी फ्रेंचाईसी
अमरावती/दि.25– आगामी 5 मार्च से स्थानीय दशहरा मैदान पर अमरावती प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. जिसमें शामिल होने के इच्छुक क्रिकेट खिलाडियों को आज स्थानीय दशहरा मैदान पर अपने खेल के कौशल्य को दिखाने का अवसर दिया गया. जिसके बाद आगामी 28 फरवरी को फे्ंरचाईसी टीमों द्वारा बोली लगाकर खिलाडियों को खरीदा जायेगा और यह टूर्नामेंट 5 मार्च से शुरू होगी.
आज दशहरा मैदान पर हुए सिलेक्शन व परफॉर्मेन्स राउंड के बाद टूर्नामेंट के आयोजक कोमलप्रितसिंह नंदा ने बताया कि, 5 मार्च से शुरू होनेवाली यह टूर्नामेंट 13 मार्च तक चलेगी और इस टूर्नामेंट में कुल 30 फ्रेंचाईसी टीमों द्वारा हिस्सा लिया जायेगा. जिसके चलते शहर सहित जिले के करीब 400 से 500 क्रिकेट खिलाडियों को इस टूर्नामेंट के जरिये अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. साथ ही 13 मार्च को होनेवाली फाईनल मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीमों को अमरावती प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कप के साथ आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. इसमें विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार व उपविजेता टीम को 71 हजार रूपये का नकद पुरस्कार देने के साथ ही तीसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को 31 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.