अमरावती

अमरावती कारागृह की टीम महाअंतिम फेरी में पहुंची

कैदियों की ली गई राज्यस्तरीय भजन व अभंग प्रतियोगिता

अमरावती/दि.19 – महाराष्ट्र कारागृह विभाग और शरद क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्बारा संयुक्त रुप से कैदियों के लिए ली गई राज्यस्तरीय जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज भजन और अभंग प्रतियोगिता में अमरावती समेत कोल्हापुर, तलोजा, पूणे, नागपुर व नाशिक मध्यवर्ती कारागृह के टीम का प्राथमिक फेरी से महाअंतिम फेरी के लिए चयन किया गया है.
इस प्रतियोगिता में राज्य के 29 कारागृह के कैदियों ने भाग लिया था. आजादी के अमृत महोत्सव और शरद क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के रौप्य महोत्सव के अवसर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. 29 टीम में से अंतिम फेरी के लिए 6 टीमों का चयन किया गया है. प्रतियोगिता का महाअंतिम समारोह पूणे में आयोजित किया जाएगा. बीड, वर्धा, अलीबाग, ठाणे और अहमदनगर, जिला कारागृह टीम को उत्तेजनार्थ पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा और प्रतियोगिता में शामिल कैदियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. अमरावती कारागृह में कैदियों को संगीत शिक्षक संजय महल्ले व ललीत डफाले ने प्रशिक्षण दिया. महाअंतिम प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को ज्ञानोबा-तुकोबा महाकरंडक और प्रमाणपत्र, द्बितीय टीम को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज महाकरंडक व प्रमाणपत्र और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को संत शेख मोहम्मद महाकरंडक और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

Back to top button