अमरावती

अमरावती-पुणे और बडनेरा-नाशिक 36 विशेष ट्रेनें

मध्य रेलवे का निर्णय, दिवाली का रश होगा कम

अमरावती/दि.20– त्यौहारों के मौके पर मध्य रेलवे ने अमरावती-पुणे और बडनेरा-नाशिक दौरान 36 विशेष ट्रेने चलाने का निर्णय किया है. विशेष मेमू ट्रेन की सेवा 5 से 11 नवंबर और 6 से 19 नवंबर दौरान रहने की जानकारी रेलवे ने दी. अमरावती-पुणे के बीच 8 फेरी में मेमू ट्रेन 01209 और 01210 दौडेगी. बडनेरा-नाशिक क्रमांक 01211 और 01212 नंबर से 28 फेरियां रहेगी. अमरावती-पुणे गाडी 5 नवंबर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी. ऐसे ही पुणे से 6 से 20 नवंबर दौरान प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सुबह 6.35 बजे ट्रेन छूटेगी. उसी दिन शाम 19.50 बजे अमरावती पहुंचेगी. ट्रेन में 8 मेमू रैक है. यह गाडी अमरावती, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, नगर, दौंड, उरुली, हडपसर, पुणे स्टॉपेज होंगे.

बडनेरा-नाशिक मेमू 01211 गाडी 6 से 19 नवंबर तक रोज चलेगी. सुबह 11.05 बजे छूटेगी और शाम 8.40 बजे नाशिक पहुंचा देगी. ऐसे ही गाडी नंबर 01212 नाशिक से रोज रात 9.15 बजे छूटेगी. अगले दिन तडके 4.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी. 8 कार रेक की मेमू को बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, लासलगांव, निफाड, नाशिक ठहराव दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button