अमरावती

अमरावती-पुणे हमसफर एक्सप्रेस को सांसद नवनीत राणा ने हरी झंडी दिखाई

सप्ताह में एक दिन शुरु की गई इस ट्रेन को जल्द नियमित करने के प्रयास

अमरावती/दि.19– अमरावती से पुणे जाने के लिए कुछ ट्रेन ही रहने से पढाई के लिए जानेवाले युवाओं को काफी परेशानी का समाना करना पडता है. उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए सांसद नवनीत राणा व्दारा किए गए प्रयासों के कारण साप्ताहिक अमरावती-पुणे हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरु की गई है. मंगलवार की शाम 6 बजे अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से सांसद नवनीत राणा ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को पुणे के लिए रवाना किया. आनेवाले समय में इस ट्रेन को नियमित रुप से चलाने के प्रयास किए जाने की जानकारी भी सांसद महोदया ने दी.
पुणे में शिक्षा व नौकरी के लिए अमरावती शहर सहित जिले के अनेक लोग जाते है. लेकिन टे्रनों की संख्या कम रहने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. उनकी इस समस्या को देखते हुए तथा नागरिकों की मांग के चलते सांसद नवनीत राणा ने केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय से अमरावती से पुणे के लिए ट्रेन शुरु करने का अनुरोध किया था. सांसद महोदया की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय ने अमरावती-पुणे हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरु की है. मंगलवार 18 अप्रैल की शाम 6 बजे इस नई ट्रेन को अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. सांसद नवनीत राणा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर ट्रेन लोको पायलट यादव और सहलोको पायलट का शाल, श्रीफल व पुष्पहार अर्पित कर सत्कार किया गया. यह ट्रेन शुरु होने से नागरिकों को पुणे जाने के लिए काफी सुविधा हुई है. सांसद नवनीत राणा का सभी ने आभार माना है.
ट्रेन रवाना होते समय सांसद नवनीत राणा के अलावा स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे, सीसीआई डी.के. मीना, निरीक्षक संजय वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद गुप्ता, सीटीआई एस.पी. कुर्‍हाडे, कल्याण निरीक्षक संजय इंगले, उपस्टेशन प्रबंधक धनराज कुमार, सीआरएस डी.एस. खडसे समेत युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, पूर्व पार्षद सुमती ढोके, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अजय जयस्वाल, सुधा तिवारी, विनोद जायलवाल, सचिन भेंडे, विनोद गुहे, अविनाश काले, पराग चिमोटे, अजय बोबडे, आफताब खान, गणेशदास गायकवाड, साक्षी उमप, खुशाल गोंडाने, वैभव बजाज, रवि अडोकार, कुश उपाध्याय, चंदू जावरे, योगेश जयस्वाल, मंगेश कोकाटे, आनंद भोयर, राजेश सोंडे, मनोज ढवले, सुधीर लवणकर, दीपक जलतारे, अनिल शेलके, प्रवीण मोखले, दीपक ताथोड समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button