अमरावती/दि.29- अमरावती-पुणे और पुणे-अमरावती 01440 और 01439 ट्रेन की फेरियां आगामी 30 सितंबर तक बढा दी गई है. पहले यह विशेष रेलगाडी केवल 31 जुलाई तक चलाई जानी थी. अब उसकी समयावधि बढाई जाने की घोषणा रेलवे ने आज की. इस कारण विदर्भ और मराठवाडा से पुणे जानेवाले यात्रियों विशेषकर विद्यार्थियों और कारोबारियों को सुविधा होगी. विदर्भ से पुणे की तरफ जानेवाली ट्रेनो में यात्रियों की भारी भीड रहती है. अमरावती-पुणे की 17 फेरियां बढाई गई है. हालांकि यात्रियों की डिमांड इस गाडी को नियमित करने और सप्ताह में 3 दिन करने की भी रही है.
बता दें कि पुणे से अमरावती प्रत्यक शुक्रवार और रविवार को रात 10.50 बजे रवाना होती है. अमरावती दूसरे दिन शाम 5.30 बजे पहुंचती है. अमरावती से पुणे प्रत्येक शनिवार और सोमवार को शाम 7.50 बजे रवाना होती है. अगले दिन दोपहर 4.20 बजे पुणे पहुंचती है. ट्रेन को आते और जाते दोनों बार बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, वसमत, पूर्णा, परभणी, परली, लातुर, उस्मानाबाद, दौंड आदि स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं. ट्रेन अमूमन फुल जा रही है.