अमरावती

६ महीनों बाद दौडी अमरावती-पुणे शिवशाही

रविवार को २२ यात्रियों ने किया सफर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – कोरोना के प्रादुर्भाव को लेकर देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था. जिसमें महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल (Maharashtra State Transport Board) व निजी बसें भी बंद कर दी गई थी. ६ महीनों के बाद चौथे चरण के अनलॉक में महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की बसे भी राज्य सरकार द्वारा शुरु कर दी गई. जिसमें लंबी दूरी पर चलने वाली शिवशाही बसे भी अब रास्तों पर दौडने लगी है. अमरावती बसस्थानक से पुणे शिवशाही बस रविवार की शाम शरुु की गई. जिसमें पुणे के लिए १८ यात्रियों ने आरक्षण किया था और चार यात्री समय पर आए. इन २२ यात्रियाों को लेकर शिवशाही पुणे की ओर रवाना हुई.
राज्य में अनलॉक होने के पश्चात परिवहन महामंडल द्वारा पहले चरण में जिलाअंतर्गत बसों की फेरियां शुरु की गई थी. उसके पश्चात २० अगस्त से जिला बाह्य बस सेवा शुरु की गई थी. किंतु लंबी दूरी का सफर तय करने वाली बसों को अनुमति नहीं दी गई थी. जिसमें यात्रियों को निजी वाहनों से यात्रा करना पड रहा था. जिसमें यात्रियों को परेशानी उठानी पड रही थी. महामंडल द्वारा यात्रियों को असुविधा न हो और कोरोना का प्रादुर्भाव कम हो इस उद्देश्य को लेकर लंबी दूरी की बसे शुुरु करने का निर्णय लिया गया. जिसमें रविवार को अमरावती बसस्थानक से पुणे के लिए शिवशाही बस छोडी गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर २२ यात्रियों ने यात्रा की.

Related Articles

Back to top button