अमरावती-पुणे स्पेशल ट्रेन मार्च अंत तक दौडेगी
मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग पर लिया निर्णय
अमरावती/दि. 30 – मध्य रेलवे ने अमरावती और पुणे शहर के दौरान चलनेवाली द्वि साप्ताहिक विशेष ट्रेन की समयावधि बढाकर उसे मार्च माह के अंत तक चलाने का निर्णय लिया है. पश्चिम विदर्भ से पुणे में नौकरी-व्यवसाय निमित्त आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या बढी है. उनकी मांग को देखते हुए मध्य रेलवे विभाग ने यह निर्णय लिया है.
पहले यह ट्रेन 28 जनवरी तक चलने वाली थी. ट्रेन नं. 01439 पुणे-अमरावती विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 2 फरवरी से 31 मार्च की कालावधि में हर शुक्रवार और रविवार को पुणे स्टेशन से रात 10.50 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 5.30 बजे अमरावती स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नं. 01440 अमरावती-पुणे विशेष ट्रेन 3 फरवरी से 1 मार्च की कालावधि में शनिवार और सोमवार अमरावती स्टेशन से शाम 7.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन अपरान्ह 4.20 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी, ऐसी जानकारी मध्य रेलवे के भुसावल विभाग के रेलवे प्रबंधक कार्यालय ने दी है.