* सप्ताह में दो दिन
* विद्यार्थियों, व्यापारियों के लिए सुविधा
अमरावती/दि.3- कोरोना महामारी के बाद से बंद पडी अमरावती-पुणे-अमरावती सप्ताह में दो बार चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 16 दिसंबर से दोबारा पटरी पर दौडेगी. मध्य रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, अमरावती से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को ट्रेन शाम 7 बजकर 50 मिनट को रवाना होगी. जबकि पुणे से शुक्रवार और रविवार को रात 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी. बडे दिनों से सभी इस ट्रेन को नियमित रुप से शुरु करने की मांग कर रहे थे. पुणे ट्रेन के कारण विद्यार्थियों और व्यापारी वर्ग को पुणे हेतु आने-जाने की सुविधा हो गई हैं.
मध्य रेलवे की विज्ञप्ती के मुताबिक पुणे से 01439 अमरावती विशेष एक्सप्रेस 16 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को प्रस्थान करेगी. दौंड, कुर्डवाडी, लातूर, परभणी, हिंगोली, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा होते हुए अमरावती आएगी. उसका अमरावती पहुंचने का समय दोपहर 4 बजे रहेगा. ऐसे ही 01440 अमरावती-पुणे विशेष एक्सप्रेस 17 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को शाम 7.50 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन रविवार और मंगलवार को दोपहर 4.20 मिनट को पुणे पहुंचेगी.