कोरोनाकाल से बंद पडी अमरावती-पुणे ट्रेन का शुभारंभ
सांसद नवनीत राणा और डॉ. अनिल बोंडे ने दिखाई हरी झंडी
* ट्रेन वाशिम, हिंगोली होते हुए जाएगी पुणे
अमरावती/दि.11– कोरोनाकाल से बंद पडी अमरावती-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद नवनीत राणा और सांसद डॉ. अनिल बोंडे के अथक प्रयासो से कायमस्वरुप फिर से शुरु किया गया है. शनिवार 9 मार्च की रात दोनों ही सांसदो ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को पुणे के लिए रवाना किया. यह ट्रेन वाशिम, हिंगोली रेल मार्ग से पुणे पहुंचेगी. अब यह ट्रेन द्विसाप्ताहिक हुई है.
अमरावती से पुणे के लिए ट्रेन रवाना करते समय भुसावल विभाग के डीसीएम ए. के. पाठक, रेल अधिकारी वागगुल्डे, अमरावती स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे, पुलिस अधिकारी संजय वर्मा, एस. के. सिन्हा, चार्देव, मीना आदि अधिकारी सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के उमेश ढोणे, नितीन बोरेकर, विनोद गुहे, सचिन भेंडे, करण धोटे, एड. दीप मिश्रा, अश्विन उके, पराग चिमोटे, लकी पिवाल, दीपक ताथोड, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनवणे, पप्पू सुंडे आदी उपस्थित थे. इस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, डेक्कन, बसमत, पूर्णा, परभणी, परली बैजनाथ, लातूर रोड, लातूर, उस्मानाबाद, बारशी टाऊन, कुर्डूवाडी, जेऊर, जिंती रोड, दौंड, केडगांव, पुरली ऐसे 19 स्टॉपेज रहेगे. यह ट्रेन 17 कोच की है. इसमें एक प्रथम श्रेणी एसी, एक द्वितीय श्रेणी एसी, दो तृतीय श्रेणी एसी, 5 शयनयान श्रेणी, 6 जनरल डिब्बे और दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे है.
* ट्रेन का टाईम टेबल
ट्रेन क्रमांक 11406 अमरावती-पुणे जंक्शन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 9 मार्च से हर सोमवार और शनिवार अमरावती से शाम 7.50 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर में 4.20 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन नं. 11405 पुणे-अमरावती द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 10 मार्च से हर शुक्रवार और रविवार पुणे से रात 10.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 5.30 बजे अमरावती पहुंचेगी.