अमरावतीमुख्य समाचार

रापनि के लिए फायदेमंद रही अमरावती-पुणे की फेरियां

182 फेरियों से हुई 38 लाख रुपए की कमाई

अमरावती/दि.2– पर्व एवं त्यौहारों के समय अमरावती से पुणे के बीच आने-जाने वाले यात्री की संख्या अच्छी खासी बढ जाती है. विशेष तौर पर दीपावली के पर्व पर इस यात्री संख्या में जबर्दस्त इजाफा हो जाता है. इस बात के मद्देनजर राज्य परिवहन निगम के अमरावती विभाग में अपनी नियमित फेरियों के साथ ही विशेष फेरियां भी चलाई. जिसके तहत अमरावती विभाग द्वारा करीब 25 बसों की व्यवस्था की गई थी और पुणे से अमरावती के लिए 102 व अमरावती से पुणे के लिए 80 फेरियां चलाई गई. इन कुल 182 फेरियों से रापनि को 38 लाख 1 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. साथ ही अमरावती से पुणे के बीच उपलब्ध कराई गई इस व्यवस्था का लाभ कुल 9 हजार 456 यात्रियों ने लिया. जिसके मद्देनजर कहा जा सकता है कि, रापनि के लिए अमरावती-पुणे की विशेष फेरियां बेहद फायदेमंद रही.
उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष इसी कालावधि के दौरान रापनि ने 114 फेरियों का नियोजन किया था. जिनके जरिए 28 लाख 31 हजार रुपए की आय हुई थी और 6 हजार 200 यात्रियों ने अमरावती से पुणे के बीच रापनि बसों के जरिए यात्रा की थी. परंतु इस बार यात्री संख्या में वृद्धि होने के साथ ही आय में भी इजाफा हुआ है. वहीं दीपावली पर्व के समय 20 दिनों के दौरान रापनि के अमरावती विभाग में कुल 8 करोड 16 लाख 45 हजार रुपए का राजस्व अर्जित किया. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 6 करोड 94 लाख रुपयों की आय हुई थी. विशेष यह है कि, रापनि द्वारा त्यौहारी सीजन के दौरान अपने यात्रा शुल्क मेें 10 फीसद की वृद्धि की थी. परंतु इस दरवृद्धि का रापनि की आय और यात्री संख्या पर कोई विशेष परिणाम नहीं पडा, बल्कि यात्री संख्या बढने के साथ ही आय में भी अच्छी खासी वृद्धि हुई.

Related Articles

Back to top button