अमरावती/दि.1– टीवी पर लोकप्रिय शो हसल सीजन 3 शुरु हो गया है. देश के विविध रैपर्स को उनका टैलेंट दिखाने के लिए यह शो एक अधिकार का मंच है. रैपर बादशाह, स्क्वॉड बॉस इक्का, डी एमसी, डिनो जेम्स और ईपीआर आदि रैप शो का परीक्षण कर रहे है. एमटीवी हसल 3.0 के हाल ही में हुए एक एपिसोड में अमरावती के एक कलाकार ने एन्ट्री ली है. इस रैपर ने परिक्षकों की बोलती बंद की. अमरावती के रैपर सौरभ अभ्यंकर उर्फ 100 आरबीएच ने शो में एन्ट्री लेकर मराठी रैप प्रस्तुत किया. उसका परफॉर्मनन्स देखकर परिक्षक प्रभावित हुए. अमरावती का कलाकार सुनते ही बादशाह की उत्सुकता बढ कई. स्टेज पर सौरभ ने ‘आला अमरावती पोरगा, खरं खरं गाण्यात सांगते, जे पाहिलं जे अनुभवलं, सारं गाण्यात मांडतो, शिवरायांचा मावळा हाय मी, भेत नाही पण भेवाडतो’ , इस रैप ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.