अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती खून देने तैयार

को भेजा गया पत्र

* युद्ध के हालात में पेशकश
अमरावती/दि.9 – रक्तदाताओं की नगरी कहलाती अंबानगरी ने पाकिस्तान के साथ जंग की स्थिति में अमरावती से भारतीय सैनिकों के खातिर पर्याप्त मात्रा में मानवीय खून उपलब्ध करवाने की तैयारी दर्शायी है. रक्तदान समिति ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र भेजकर लिखा है कि, अमरावती के डोनर्स रक्तदान के लिए तैयार है. दरअसल समिति की यह पेशकश सैनिकों और देशवासियों का मनोबल बढाने वाली नैतिक साहस से परिपूर्ण कही जा सकती है.
समिति ने पत्र में स्पष्ट कर दिया कि, बडी मात्रा में सैनिकों और देशवासियों को खून की आवश्यकता पडेगी, ऐसी नौबत न आये, तो अच्छा है. फिर भी आपात स्थिति में अमरावती के डोनर्स पर्याप्त मात्रा में रक्तदान के लिए तैयार हैं. समिति के साथ ही सराफा व्यापारी एसो., सीपीडीए, सीएआईटी, वंदे मातरम, श्रीवल्लभ सेवा ट्रस्ट चांगापुर, कमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. ने भी देश के लिए रक्तदान की तैयारी दर्शायी है.
आज दोपहर समिति की ओर से दिल्ली में पीएमओ को यह पत्र भेजा गया है. समिति के सर्वश्री महेंद्र भूतडा, सीमेष श्रॉफ, अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया, प्रा. डॉ. अरविंद्र देशमुख, उमेश पाटणकर, किसन गोपाल सादानी, युसूफ बारामतीवाला, प्रमोद शर्मा, निशाध जोध, जस्सी नंदा, निखिल बाहेती, डॉ. घनश्याम बाहेती, राकेश ठाकुर, हरि पुरवार, जय हेमराजानी, योगेंद्र मोहोड, मोहन लढ्ढा, संजय हरवानी, डॉ. प्रा. संजय कुलकर्णी, प्रा. राजेश पांडे, रितेश व्यास, संदीप गुप्ता, सराफा एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, सीपीडीए के श्याम शर्मा, संदीप खेडकर, सुनील अग्रवाल, हितेश केडिया, होटल ईगल के संचालक रवींद्र सिंह उर्फ बिट्टू सलूजा, वंदे मातरम के अमित जामोदे, संजय शेलके, श्रीवल्लभ सेवा ट्रस्ट के श्रीप्रकाश झंवर, श्याम लढ्ढा, केमिस्ट एसो. के अध्यक्ष सौरभ मालानी, सचिव राजा नानवानी, तुषार कासट, दीपक सोमैया, सागर आंडे आदि ने रक्तदान की तैयारी दर्शायी है.
समिति ने पहली बार कहा है कि, भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के अड्डे तबाह करने की कार्रवाई सभी को आनंदित कर गई है. सरकार के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. जिसका हम सभी को बडा हर्ष और गर्व है. इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर समिति ने कहा कि, आने वाले समय में देश के सैनिकों हेतु या अन्य कही भी खून की आवश्यकता पडी, तो अमरावती पर्याप्त मात्रा में रक्तदान के लिए तैयार हैं.

Back to top button