* नाशिक, ठाणे, वर्धा ने भी जीते मुकाबले
अमरावती /दि.17– पश्चिम भारत फुटबॉल एसो. द्वारा पुलिस मुख्यालय मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले राउंड में आज मेजबान अमरावती ने नंदूरबार को 3-0 से हराकर विजय प्राप्त की. अगले राउंड में अमरावती का मुकाबला वर्धा से होगा. वर्धा ने अपने मैच में नांदेड को एकमात्र गोल से परास्त किया. उधर ठाणे ने धुले को 2-1 से और नाशिक ने वाशिम को 3-0 से हराया. कल ठाणे और नाशिक के बीच दोपहर 2 बजे मैच होगा. फाइनल रविवार 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे खेला जाएगा. अमरावती की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. उसके विक्की दाते, शाहीद बेनीवाल और सिद्धार्थ मोहोड ने शानदार मैदानी गोल किये. इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय फुटबॉल एसो. की मान्यता है.