अमरावतीमुख्य समाचार

परमार्थ देव की योग क्लास मेें उमडे अमरावतीवासी

अमरावती/दि 06 – भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पंतजली योग समिति, पंतजली किसान सेवा समिति, युवा भारत, महाराष्ट्र प्रांत समिति और योग परिवार अमरावती व्दारा आज विद्याभारती महाविद्यालय के प्रांगण में सवेरे 5.30 बजे से 8 बजे तक स्वामी परमार्थदेव जी महाराज का एक दिवसीय समग्र इंटीग्रेटेड योग शिविर रखा गया. जिसमें बडी संख्या में अमरावती के योग प्रेमी ठंड के बावजूद उपस्थित रहे और योगासन सीखे. नगर के गणमान्य का इनमें समावेश रहा.

Back to top button