अमरावती वासियों ने क्षयरोग का उन्मूलन करने की ली प्रतिज्ञा
विश्व क्षयरोग दिवस पर मनपा ने निकाली जगजागरण रैली

* स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित नर्सिंग कॉलेज की सहभागिता
अमरावती/दि.25-आयुक्त राष्ट्रीय आरोग्य अभियान मुंबई के पत्र के तहत अमरावती महापालिका में 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस निमित्त जनजागृति रैली का आयोजन किया गया. सुबह 7 बजे नेहरू मैदान से क्षयरोग जनजागृति रैली की शुरुआत हुई. इस अवसर पर आयुक्त सचिन कलंत्रे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल काले, क्षयरोग अधिकारी डॉ. फिरोज खान, डॉ. संदीप पाटबागे ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की. रैली में सार्वजनिक आरोग्य विभाग, शिक्षा विभाग, नर्सिंग कॉलेज ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की. यह रैली नेहरू मैदान से शुरु होकर राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, से भ्रमण करते हुए नेहरू मैदान में पहुंचने में रैली का समापन किया गया.
रैली में 800 से 1000 लोग शामिल हुए. रैली दौरान टीबी जागरूकता का संदेश देकर सूचना पत्रक बांटे गए. विश्व क्षयरोग दिन निमित्त शहर में प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों सहित आशा सेविकाएं शामिल हुई. रैली के माध्यम से क्षयरोग के लक्षण, उपचार संबंधी जानकारी दी गई. क्षयरोग के बारे में नागरिकों में जनजागृति आवश्यक है. मरीजों की खोज कर समय पर उपचार किया जा सकता है. इस उपक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने काफी मेहनत कर काम किया है. नागरिकों ने भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत मनपा के क्षयरोग विभाग में संपर्क करने का आह्वान आयुक्त तथा प्रशासक सचिन कलंत्रे ने किया है.
100 दिनों तक चलाई गई मुहिम
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे की संकल्पना से शहर में क्षयरोग मुक्त भारत अभियान चलाया गया. इस निमित्त मनपा की ओर से 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक इन 100 दिनों में विविध स्थान पर शिविर लिए गए. संदिग्धों के सैम्पल लेकर उसे जांच के लिए भेजे गए. क्षयरोग मुक्त अमरावती के लिए लक्षण दिखाई देने वाले मरीजों की खोजकर उनपर तुरंत उपचार करने का मनपा का प्रयास है. इसके लिए यह जनजागृति अभियान चलाया गया, ऐसा आयुक्त कलंत्रे ने बताया.