अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावतीवासियों को पुरानी दरों से संपत्तिकर के देयक दिये जाये

डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने मनपा आयुक्त को दिये निर्देश

अमरावती/दि.27 – अमरावती मनपा प्रशासन द्वारा बढाये गये संपत्ति कर को राज्य सरकार की ओर से स्थगिति दी गई है. जिसके चलते मनपा आयुक्त ने तुरंत ही सॉफ्टेयर में आवश्यक दुरुस्ती कर अमरावतीवासियों को पुराने संपत्ति कर के दरों के अनुरुप देयक दिये जाने की व्यवस्था करनी चाहिए. इस आशय का निर्देश गत रोज अमरावती के दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा मनपा प्रशासन को दिये गये.
अमरावती शहर में 1420 करोड रुपयों के विविध विकास कामों के भूमिपूजन व उद्घाटन हेतु डेप्यूटी सीएम अजीत पवार गत रोज एक दिन के दौरे पर अमरावती आये थे. इस समय जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित नियोजन भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती मनपा द्वरा संपत्ति कर में की गई वृद्धि का मामला उपस्थित करते हुए बताया कि, सरकार द्वारा वृद्धिंगत कर की दरों पर स्थगिति दिये जाने के बावजूद मनपा प्रशासन द्वारा पुरानी दरों के अनुसार नागरिकों को संपत्ति कर के देयक नहीं दिये जा रहे. जिसे ध्यान में रखते हुए डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, मनपा द्वारा बढाई गई संपत्ति कर की दरों को स्थगिति दिये जाने हेतु विधायक सुलभा खोडके ने सीएम शिंदे के समक्ष लगातार प्रयास किये. जिसके बाद यह स्थगिति प्राप्त हुई है. ऐसे में अब मनपा प्रशासन ने तुरंत ही अपने सॉफ्टवेअर में दुरुस्ती करनी चाहिए और संपत्ति कर की पुरानी दरों के मुताबिक ही अमरावतीवासियों को देयक दिये जाने चाहिए. इस काम में यदि कोई भी दिक्कत आती है, तो समय रहते उसे स्पष्ट किया जाये तथा आगामी अक्तूबर माह त इस काम को पूरा कर लिया जाये. इसके साथ ही डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, वे अगले माह एक बार फिर अमरावती जिले के दौरे पर आने वाले है और उस समय उन्हें संपत्ति कर से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button