अमरावती

अमरावतीवासी भी होगे जल्द हवाई जहाज में सवार

मार्च-अप्रेल से बेलोरा से होगा टेकऑफ

सांसद राणा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी कर सकते है उद्घाटन
अमरावती/दि.9– बेलोरा विमानतल पर मार्च महिने से विमानों का टेक ऑफ व लैंडिग शुरु करने के लिए जिले की सांसद नवनीत राणा काफी प्रयासरत है. जिसके चलते जिले के व्यवसाईयों सहित उद्योजकों को काफी सहुलियत मिलने के लिए प्रयास किए जा रहे है. वही बेलोरा हवाई अड्डे के लोकापर्ण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किए जाने की योजना भी सांसद राणा ने जतायी.
जिले की सांसद नवनीत राणा ने बेलोरा विमानतल विकासकामों का जायजा लिया. मार्च अप्रेल तक विमान तल का काम पुरा किए जाने व अमरावती उद्योग व्यवसाय को गति प्रदान करने के लिए यह विमानतल मील का पत्थर साबित होगा. किसान, व्यापारी, उद्योजक, पर्यटक, विद्यार्थी आदि को मुंबई व पुणे प्रवास के लिए आसानी होगी. बेलोरा विमानतल की 72 मीटर रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, नाईट लैंडिंग सुविधा प्रणाली, प्रवासी सुविधा, पार्किंग आदि बातों व विकास कामों का युध्द स्तर पर कार्य शुरू है. काम फरवरी 2024 तक किसी भी परिस्थिती में पूरा करने के निर्देश इस समय सांसद नवनीत राणा ने उपस्थित अधिकारी व ठेकेदार को दी. बैठक में सांसद नवनीत रवी राणा सहित राईट्स लिमिटेड के सुनील शिंदेकर, पंकज कुलश्रेष्ठ, अमन भांडणी, मोहम्मद ताहीर, संकेत जयस्वाल, अभियंता सचिन राठोड, अनवर सर, ठेकेदार गभने, हर्षल रेवणे, आफताब खान आदि उपस्थित थे.

* शिर्डी/गोंदिया की तर्ज पर यात्रा शुरु करने का मानस
इस समय सांसद राणा ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर से शिर्डी/गोंदिया की तर्ज पर पुराने सिंग्नल टॉवर का उपयोग कर विमानसेवा शुरु करने का मानस है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह शिर्डी विमानतल का लोकापर्ण किया. उसी पध्दती से अपने अमरावती जिले के बेलोरा विमानतल का लोकापर्ण हो व अमरावती जिला विकास को एक नयी दिशा व नयी गति मिलने के लिए हम वरिष्ठ स्तर पर प्रयत्न कर रहे है. जल्द ही अमरावतीवासी भी विमान में बैठ कर सफर कर सकेगें. ऐसा विश्वास भी इस समय जिले की सांसद राणा ने अमरावतीवासियों को जताया.

Back to top button