नशे में धूत यात्री की चोरी हुई बैग अमरावती आरपीएफ पुलिस ने लौटाई
आरपीएफ निरीक्षक सलीम खान द्वारा पीछा करने पर शातीर चोर बैग छोडकर भागा
* बैग में विदेशी करंसी के साथ थे नकद हजारो रुपए
अमरावती/दि. 21 – अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन के प्रवेशद्वार के पास नशे में धूत एक यात्री की ट्रॉली बैग झपटकर भाग रहा शातीर चोर आरपीएफ के निरीक्षक सलीम खान द्वारा पीछा करने पर बैग छोडकर भाग गया. संबंधित यात्री की बाद में काफी तलाश की गई. लेकिन वह नहीं मिल पाया. पश्चात बैग सकुशल आरपीएफ पुलिस के पास रहने की जानकारी मिलने पर इस व्यक्ति के पुत्र ने आज अमरावती रेलवे स्टेशन पहुंचकर वह अपने कब्जे में ली. इस बैग में विदेशी करंसी सहित 19 हजार रुपए नकद और दो बैंको के एटीएम सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.
जानकारी के मुताबिक भातकुली तहसील के पूर्णानगर निवासी विनोद पहाडन (57) नामक व्यक्ति मंगलवार 20 अगस्त की शाम नशे में धूत अवस्था में अमरावती रेलवे स्टेशन पहुंचे. नशे में धूत रहने के कारण शातीर चोर ने मौका देखकर ब्राऊन रंग की वह बैग झपट ली और भाग रहा था. इस संदिग्ध को बैग लेकर जाते समय वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक सलीम खान ने पीछा कर उसे पकडने का प्रयास किया. लेकिन शातीर चोर भुसावल मंडल अंतर्गत आनेवाले अमरावती के आरपीएफ के थानेदार सलीम खान को देखते ही बैग छोडकर भाग गया. निरीक्षक द्वारा उसे पकडने का प्रयास किया गया लेकिन वह भाग गया. थानेदार जवानों की सहायता से वह बैग लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे. बैग में यात्री का संपर्क नंबर मिलने पर उस नंबर पर संपर्क किया. तब आज संबंधित यात्री का बेटा विशाल विनोद पहाडन (26) आवश्यक दस्तावेज लेकर अमरावती आरपीएफ थाने में उपस्थित हुआ. उसने बताया कि, उसके पिता को शराब की लत है. वें अमरावती से मुंबई जाने के लिए कल स्टेशन पर पहुंचे थे. नशे की हालत में बैग चोरी होने पर वें वापस घर लौट आए. इस बैग से पुलिस को कपडे, चप्पल, ब्लैंकेट और पर्स बरामद हुआ. पर्स में इंडोनेशिया की करंसी सहित कुल 19 हजार रुपए बरामद हुए. साथ ही महाराष्ट्र बैंक और एसबीआई का एटीएम और पासबुक, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड आदि भी मिले. जांच-पडताल के बाद विशाल पहाडन को आरपीएफ के थानेदार सलीम खान ने बैग सकुशल लौटा दी.