अमरावती

बुलढाणा की घटना के निषेधार्थ अमरावती आरटीओ कर्मियों ने कामकाज रखा बंद

आरटीओ कर्मचारियों ने काल फीते लगाकर किया जोरदार प्रदर्शन

अमरावती/दि.6– बुलढाणा के उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राजेश राठोड प्रशासकीय कामकाज में व्यस्त थे, तब एक वाहन चालक ने कार्यालय में घुसकर उनके साथ की धक्कामुक्की की घटना का अमरावती आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने काले फीते लगाकर निषेध किया हैं. कर्मचारियों ने स्थानीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के सामने घटना के निषेध स्वरुप जोरदार प्रदर्शन किया.
संपूर्ण राज्य में बुलढाणा की घटना का आरटीओ कर्मचारियों व्दारा तीव्र निषेध किया जा रहा हैं. इस प्रकरण में बुलढाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं. अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अनिल मानकर के नेतृत्व में यवतमाल, अकोला, वाशिम और अमरावती में सोमवार को घटना के निषेधार्थ कामकाज बंद रख काली फीत लगाकर सभी कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए घटना का निषेध किया. आरटीओ कार्यालय का कामकाज बंद रहने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. इस आंदोलन में विनोद पिंगे, आशीष माथुरकर, प्रमोद राजनेकर, संजय देशमुख, उज्वल ठाकुर, करण गुप्ते, प्रमोद निंभोरकर, आशीष प्रधान, आशीष सोलंके, साहबराव कात्रे, संगीता भिलावेकर, शीला मोरे, रश्मी सोनार, समीक्षा वारकरी, दीपा पाथरे, मीनल गिर्‍हे, मनीषा भस्मे, देवेंद्र कलमकर, रोहिणी दातार, देवराज निरासे, सुचिता होले, शारदा अढाउ, मीना मढावी, सुषमा वैद्य, विजय गावंडे, संकल्पा दोडके, अनिल मेश्राम, शंकरराव गावंडे, स्वप्नील खडसे, संजय चौधरी का समावेश था. इन आंदोलनकर्ताओं ने घटना में नामजद आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की हैं.

 

Related Articles

Back to top button