अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य सडक सुरक्षा क्रीडा स्पर्धा में अमरावती आरटीओ की सफलता

विविध खेल में जीते अनेक पुरस्कार

अमरावती/दि.13– परिवहन विभाग का राज्यस्तरीय सडक सुरक्षा क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव-2024 नाशिक में संपन्न हुआ. इस स्पर्धा में अमरावती विभाग से कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों ने शामिल होते हुए विविध खेलो में शानदार खेल का प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए.

नाशिक के विभागीय क्रीडा संकुल हिरावाडी में परिवहन विभाग के राज्यस्तरीय सडक सुरक्षा क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आरटीओ अधिकारी व कर्मचारियों के लिए आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में आयोजित विविध खेलो में राज्य के अपर परिवहन आयुक्त जितेंद्र पाटिल, उपायुक्त भरत कलसकर, सेवानिवृत्त सहपरिवार आयुक्त शिरीष ठाकुर के हाथों विजेताओं को गोल्ड मेडल व प्रमाणपत्र सहित आकर्षक पुरस्कार का वितरण किया गया. स्पर्धा में अमरावती प्रादेशिक परिवहन विभाग के सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी दीपक गोपाले को शतरंज स्पर्धा में स्वर्णपदक, मोटर वाहन निरीक्षक पल्लवी दौंड को बॅटमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण व सिल्वर मेडल, मोटर वाहन निरीक्षक गौरव शेलार को भालाफेंक में सिल्वर मेडल, लिपिक स्वप्नील खडसे को शतरंज स्पर्धा में सिल्वर मेडल और वाहन चालक मो. अथर को फायरिंग में स्वर्ण व सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ. इसके अलावा अमरावती आरटीओ विभाग के कर्मचारी अक्षय राठोड, यशवंत रामटेके, योगेश पुसनाके, आशिष माथुरकर, महेश मेश्राम, वीरेंद्र पटेल, प्रशांत मालोकर, श्रीकांत शिरे आदि अधिकारी व कर्मचारियों ने भी विविध स्पर्धा में सहभाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

नाशिक में आयोजित परिवहन विभाग के राज्यस्तरीय सडक सुरक्षा क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में अमरावती के आरटीओ राजाभाऊ गिते, जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर, कर वसूली अधिकारी विजय गावंडे, प्रमोद राजनेकर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. विजेता खिलाडियों का उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राज बागरी, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ ढोके आदि ने स्वागत व अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button