अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती ग्रामीण की पुलिस भर्ती रद्द नहीं बल्कि बारिश के कारण आगे की गई

पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने दी जानकारी

अमरावती/दि.22– जिला ग्रामीण पुलिस दल में 19 जून से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई है. इस श्रृंखला में 21 जून को सुबह मैदानी जांच के लिए 1200 उम्मीदवारों को बुलाया गया था. लेकिन गुरुवार की रात को हुई बारिश के कारण मैदान में किचड था. इस कारण 21 जून को बुलाए गए उम्मीदवारों की मैदानी शारीरिक जांच को ब्रेक लग गया. अब यह जांच 16 जुलाई को होनेवाली है.
बारिश के कारण मैदान पर किचड होने से केवल शुक्रवार की भर्ती प्रक्रिया रद्द हुई है. संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया रद्द नहीं हुई है. इस कारण उम्मीदवारों को किसी भी अफवाह पर विश्वास न रखने की बात जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने स्पष्ट की है. ग्रामीण पुलिस की आस्थापना पर भर्ती प्रक्रिया 22 जून और उसके आगे हर दिन नियमित शुरु रहनेवाली है. इस कारण उम्मीदवारों को 22 जून सहित और उसके बाद मैदानी शारीरिक क्षमता जांच रहने तक हर दिन उन्हें दी गई तारीख को तडके 4.30 बजे मालटेकडी के पास के जोग स्टेडियम पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

* दूसरे दिन दौडे 633 उम्मीदवार
– अमरावती ग्रामीण पुलिस भर्ती के लिए 20 जून को एक हजार उम्मीदवारों को मैदानी जांच के लिए बुलाया गया था. इसमें से 717 उम्मीदवार उपस्थित हुए. इनमें से 633 उम्मीदवारो की शारीरिक क्षमता की जांच की गई.
– शेष 84 उम्मीदवार उंचाई, छाती और कागजपत्र जांच में अपात्र ठहराए गए. जबकि भरती प्रक्रिया के पहले दिन 19 जून को 800 उम्मीदवार बुुलाए गए थे. इनमें से 576 उम्मीदवार उपस्थित हुए और इसमें से 499 उम्मीदवारों की शारीरिक जांच की गई. शेष 77 उम्मीदवार अपात्र साबित हुए.

* 27 हजार 981 उम्मीदवार
ग्रामीण पुलिस दल के 207 पुलिस जवान और चालक पद के लिए कुल 27 हजार 981 उम्मीदवारों के आवेदन आए है. 19 जून से उनकी शारीरिक क्षमता की जांच शुरु की गई है. इसमें 198 पुलिस सिपाही और 9 पद चालक के है. पुलिस सिपाही पद के लिए पुरुष उम्मीदवारो के 18 हजार 419 और महिला उम्मीदवारो के 7 हजार 130 ऐसे कुल 25 हजार 549 आवेदन प्राप्त हुए है. साथ ही पुलिस सिपाही चालक पद के लिए पुरुष उम्मीदवारो के 2391 तथा महिला उम्मीदवारो के 41 ऐसे कुल 2432 आवेदन प्राप्त हुए है.

Related Articles

Back to top button