अमरावतीमहाराष्ट्र

4.50 लाख रूपए मूल्य के चोरी हुए मोबाइल अमरावती ग्रामीण पुलिस ने लौटाए

साइबर पुलिस ने किए थे जब्त

अमरावती/दि. 8– ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल चोरी की बढती दर को देखते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खोए/चोरी हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 30 मोबाइल फोन जिनकी कीमत 4,50,000 रूपए थी. बरामद किए गये. अमरावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में यूईसीएफ डीएचएएफएल के माध्यम से जब्त किए गये सभी जब्त मोबाइल फोन उनके मूल मालिकों को वापिस कर दिए गये.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में साइबर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे, स.पो. नि. विलासकुमार सानप, पो. ना. अजीत राठोड, पो.् कांस्टेबल अश्विन यादव, रितेश गोस्वामी, गौरव गनथडे, चेतन गुल्हाणे, रोशन लकडे, गुणवंत शिरसाट ने इस मोबाइल को बरामद करवाने में योगदान दिया.
एसपी विशाल आनंदन ने अपील करते हुए कहा कि, किसी भी अनजान फोन कॉल पर भरोसा न करें. किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें. इसके अलावा यदि आपको कोई अज्ञात व्यक्ति से कॉल आती है जो आपको शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए कहता है, तो सुनिश्चित करें कि पैसा निवेश करने के लिए किसी अज्ञात ऐप का उपयोग न करें. किसी अज्ञात मोबाइल फोन धारक को अपना बैंक खाता, एटीएम/क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दें. साथ ही यदि आपके साथ धोखाधडी होती है तो आपको तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना चाहिए और साइबर पुलिस स्टेशन अमरावती ग्रामीण से संपर्क करना चाहिए.

Back to top button