अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ में अमरावती सीट छूट सकती है कांग्रेस के लिए

प्रदेश चयन समिति की बैठक पश्चात पूर्व मंत्री डॉ. देशमुख ने जतायी आशा

अमरावती/दि.22– कांगे्रस की राज्य चयन समिति की बैठक आज मुंबई में संपन्न हुई. जिसमें अमरावती के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. सुनील देशमुख ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में शामिल होने के बाद मुंबई से दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए डॉ. सुनील देशमुख ने बताया कि, राज्य की 48 में से 39 सीटों पर महाविकास आघाडी के तहत आम सहमति बन गई है तथा बहुत हद तक संभव है कि, अमरावती संसदीय सीट मविआ के तहत कांग्रेस के हिस्से में आएगी. इसके साथ ही पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने यह भी बताया कि, वंचित बहुजन आघाडी के साथ बातचीत करने का अधिकार मविआ की ओर से राकांपा शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार को दिये गये है.

इसके अलावा पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने यह भी कहा कि, राज्य में एक बार फिर महाविकास आघाडी को सत्ता में लाने तथा धर्मांध व कट्टरपंथी ताकतों को सत्ता से दूर रखने के संदर्भ में इस बैठक के दौरान चर्चा की गई. साथ ही ऐसा करने हेतु प्रत्येक संसदीय सीट पर जीत की क्षमता रखने वाला सक्षम प्रत्याशी देने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही जिन सीटों पर महाविकास आघाडी के अन्य घटक दलों द्वारा प्रत्याशी खडे किये जाएंगे. उन संसदीय क्षेत्रों मेें भी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी ताकत के साथ काम करने की बात तय की गई.

Related Articles

Back to top button