दर्यापुर/दि.6-लाखो भक्तों का प्रेरणास्थान रहने वाले श्री संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए महाराष्ट्र सहित विविध स्थान से भक्तगण बडी संख्या में संत नगरी शेगांव पहुंचते है. इसी तरह विगत 11 वर्षों से अमरावती से शेगांव पैदल वारी निकाली जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी अमरावती से शेगांव पदयात्रा का भक्तों द्वारा आयोजन किया है. अमरावती से निकली इस पदयात्रा का विविध गांवों में श्रीं के भक्तों द्वारा स्वागत, सत्कार व पूजन किया जा रहा है. गुरुवार को यह पदयात्रा दर्यापुर तहसील के थिलोरी फाटा पहुंची. इस अवसर पर थिलोरी ग्रामवासियों की ओर से पदयात्रा में स्वागत किया गया. इस समय संत गजानन महाराज की पालकी का पूजन कर वारकरियों को अल्पोहार दिया गया. पैदल वारी में 160 भक्त सहभागी हुए है. गण गण गणात बोते का जयघोष करते हुए पालकी ने शेगांव की ओर प्रस्थान किया.