अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

10.2 डिग्री तापमान पर ठिठुरा अमरावती

सर्द हवाओं के थपेडे भी बढा रहे ठंड का असर

* 4-5 दिन स्थिति बदस्तुर रहने के पूरे आसार
* 16 से मिलेगी थोडी राहत, न्यूनतम तापमान का स्तर उठेगा उंचा
अमरावती/दि.14 – विगत एक सप्ताह से अमरावती शहर सहित जिले में ठंड बडी बेरहमी के साथ अपना कहर ढा रही है और रोजाना ही न्यूनतम तापमान का स्तर थोडा-थोडा नीचे की ओर लुढक रहा है. विगत 24 घंटों के दौरान अमरावती जिले में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान सर्द हवाओं के थपेडे भी चलते रहे. जिसके चलते ठंड का असर कुछ अधिक ही महसूस होता रहा. साथ ही शहर सहित जिले में पूरा समय ठिठुरन भरी रही. ऐसे में लोगबाग पूरा दिन गर्म कपडे पहनने पर मजबूर रहे. साथ ही साथ सुबह एवं शाम के वक्त शहर सहित जिले में तमाम स्थानों पर अलाव भी जलते दिखे.
इस संदर्भ में शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम व कृषि विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, अगले 4-5 दिनों तक ठंड को लेकर इसी तरह की स्थिति के बने रहने के पूरे आसार है. हालांकि 16 दिसंबर से न्यूनतम तापमान का स्तर थोडा उंचा उठेगा. जिसके चलते ठंड से थोडी बहुत राहत भी मिलेगी. प्रा. बंड के मुताबिक मौजूदा स्थिति रबी फसलों के लिए काफी हद तक पोषक भी है. अत: फिलहाल किसानों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.
उधर जिले के पर्वतीय अंचल मेलघाट क्षेत्र में अन्य इलाकों की तुलना में ठंड का असर काफी अधिक है. जहां पर न्यूनतम तापमान अब भी 7 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर बना हुआ है. जिसके चलते विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा तहसील क्षेत्र सहित पहाडी इलाके में ही स्थित धारणी क्षेत्र मेें कडाके की ठंड पड रही है. ऐसे में गांव-गांव में अलाव जलाते हुए लोगबाग अपने आसपास वातावरण को गर्म रखने का प्रयास कर रहे है.

 

Back to top button