* मौसम विभाग का अंदाज
अमरावती/दि.5- दक्षिण के तमिलनाडु,आंध्र तटों पर कहर बरपा रहे मिचाँग तूफान से भले ही कल और परसों विदर्भ में भी तेज से मूसलाधार बरसात का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिर भी अमरावती जिला इससे अछूते रहने के आसार अधिक है. मौसम विभाग ने अमरावती जिले को लेकर 5 से लेकर 9 दिसंबर तक कोई विशेष चेतावनी वाली स्थिति नहीं होने की बात स्पष्ट कर दी है. ऐसे ही आज और कल 6 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बरसात का अंदाज व्यक्त करते हुए 7, 8 और 9 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने का भी अनुमान व्यक्त कर दिया है. उधर, नागपुर, गोंदिया, यवतमाल, गढ़चिरौली जिले में गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट दिए जाने की जानकारी है.
* ट्रेनें रद्द
दक्षिण से आने वाली अनेक रेलगाड़ियां चक्रवाती तूफान मिचाँग की वजह से हो रही घनघोर बारिश के कारण रद्द कर दी गई है. उनमें चेन्नई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली और वर्धा-बडनेरा से होकर जाने वाली नवजीवन के साथ ही अन्य गाड़ियां शामिल हैं.