* 15 अगस्त से पूर्व नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना
अमरावती/दि.12-अमरावती एसटी विभाग को 15 अगस्त से पूर्व 16 महिला एसटी चालक मिलने का मार्ग सुकर हो गया है. उनका 80 दिनों का प्रशिक्षण भी पूर्ण हो गया है. तज्ञ अधिकारियों द्वारा उनकी शीघ्र ही अंतिम टेस्ट ली जाएगी. पश्चात उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इन महिला चालकों की बस में बैठकर ही उनकी जांच की जाएगी. अमरावती एसटी विभाग में पहली बार महिला चालकों पर एसटी व यात्रियों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिसके चलते इस बाबत उत्सुकता लगी है.
एसटी चलाने का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है. 17 जुलाई को वाहक का 15 दिनों का प्रशिक्षण पूरा होगा. जिले के विविध एसटी स्थानकों पर महिला चालकों के हाथों में एसटी का स्टेअरिंग दिखाई देगा. 2018 में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा चालक व वाहक भर्ती के लिए परीक्षा ली थी. जिसमें 16 महिला चालक पात्र ठहराई गई. उनकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरु हो गई. इन महिला चालकों को प्रशिक्षण दिया गया. लेकिन पश्चात कोरोना के कारण 2019 में लॉकडाऊन शुरु हो गया. महामंडल ने चालक, वाहक नियुक्ति की प्रक्रिया को स्थगिती दी.
लाकडाऊन खत्म होने के बाद इन प्रशिक्षणार्थी चालक-वाहकों की ओर एसटी महामंडल का दुर्लक्ष होने के कारण उन्हें आंदोलन करना पड़ा था. पश्चात महामंडल द्वारा जिनका प्रशिक्षण अधूरा रह गया था, उनका प्रशिक्षण पूर्ण किया गया. अमरावती एसटी विभाग की 16 महिलाओं का चालक प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के साथ ही फिलहाल वाहक प्रशिक्षण शुरु किया गया है. क्योंकि चालक एवं वाहक प्रशिक्षण पूर्ण करना नियमानुसार आवश्यक है.
पुरुष वाहकों सहित अमरावती जिले में महिला वाहक भी एसटी चलाते हुए दिखाई देंगी. जिसके चलते एसटी की कामगिरी में क्या बदलाव होता है, इस बाबत भी उत्सुकता लगी है. कोरोना के पहले से ही अमरावती जिले के विविध सात आगारों को महिला एसटी वाहक मिलने वाले हैं, ऐसा कहा जा रहा था. लेकिन इस बाबत आगे कार्रवाई नहीं की जा रही थी. मात्र, अब शीघ्र ही महिलाओं के हाथों में एसटी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. 16 में से किसे मध्यवर्ती स्थानक पर व किसे अन्य डेपो में नियुक्ति मिलेगी, इस बाबत अगस्त में ही अंतिम निर्णय होगा.
शीघ्र होगी अंतिम टेस्ट
महिला एसटी चालकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है. तज्ञ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन 16 महिला चालकों की शीघ्र ही अंतिम टेस्ट ली जाएगी. जिसके चलते अमरावती एसटी को पहली बार महिला चालक मिलेंगी.
– नीलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रक, अमरावती