पंढरपुर यात्रा से अमरावती एसटी महामंडल को 70.92 लाख की आय
20,278 यात्रियों ने किया सफर
* 115 बसेस की हुई 294 फेेरियां
अमरावती/दि.7- महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल अमरावती विभाग की तरफ से आषाढ़ी एकादशी निमित्त वारकरियों के लिए चलाई गई पंढरपुर विशेष बस सेवा से अमरावती एसटी महामंडल को 70 लाख 92 हजार 621 रुपए की आय हुई है. ऐसी जानकारी अमरावती विभागीय नियंत्रक कार्यालय से दी गई है.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल अमरावती विभाग में आने वाले आठ एसटी डिपो से 21 जून से 4 जुलाई तक वारकरियों की सुविधा के लिए पंढरपुर यात्रा के लिए विशेष बस सेवा शुरु की गई थी. विभाग के विभिन्न एसटी डिपो से हर दिन 115 एसटी बसेस पंढरपुर के लिए छोड़ी गई. 15 दिनों में महामंडल की एसटी बसों ने 294 फेरियां की. जिससे एसटी महामंडल को 70 लाख 92 हजार 621 रुपए की आय हुई है. 294 फेरियों में एसटी बस का सफर 1 लाख 52 हजार 322 किलोमीटर हुआ. प्रति किलोमीटर आय 47.01 प्रतिशत बताई जाती है.
कुल 20,278 वारकरियों ने किया सफर
अमरावती विभागीय नियंत्रक कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक विभाग के आठों एसटी डिपो से 115 एसटी बसों से हुई 294 फेरियों में 20,278 वारकरियों ने आषाढ़ी एकादशी निमित्त पंढरपुर यात्रा का लाभ लिया. जिसमें औसतन 73.45 यात्री सहभागी हुए.
डिपोनिहाय बसेस व यात्रियों की संख्या
आगार वाहन फेरी यात्री
अमरावती 21 44 2975
बडनेरा 19 66 3150
परतवाड़ा 16 40 3617
वरुड 16 42 2755
चांदूररेल्वे 09 18 1297
दर्यापुर 16 44 3303
मोर्शी 11 26 1924
चांदूरबाजार 07 14 1257
कुल 115 294 20278
विभाग के हर डिपो से हुई आय
अमरावती 1255975
बडनेरा 974572
परतवाड़ा 1076097
वरुड 1102250
चांदूररेल्वे 546860
दर्यापुर 988685
मोर्शी 733800
चांदूरबाजार 414382
कुल 7092621