अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ के छात्रावास में अमरावती के छात्र ने लगाई फांसी

अमरावती/दि.10 – खानदेश के जलगांव कवयित्रि बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ के युवकों के छात्रावास क्रमांक 3 में अमरावती जिले के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना बुधवार 11 सितंबर की रात 9 बजे के दौरान उजागर हुई. इस घटना से खलबली मच गई है. पालधी दूर क्षेत्र के की पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करनेवाले छात्र का नाम अमरावती जिले के चांदुर बाजार तहसील में आनेवाले शिरजगांव कसबा निवासी प्रतिक विजयराव गोरडे (19) है. वह विद्यापीठ में छात्रावास क्रमांक 3 के कमरा नं. टी-447 में दो दिन पूर्व ही रहने आया था. साथ ही विद्यापीठ में बी.टेक (प्लास्टिक) प्रथम वर्ष में शिक्षा ले रहा था. उसके कमरे में 5 सहयोगी छात्र थे. प्रतिक गोरडे के पिता शिरजगांव कसबा में मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालनपोषण करते है. बुधवार 11 सितंबर को छात्र प्रतिक गोरडे ने छात्रावास में बैठाए गए गणपति मंडल में आरती की. पश्चात छात्रावास के विद्यार्थी खाना खाने के लिए चले गए. कुछ समय बाद सभी विद्यार्थी खाना खाकर वापस लौटे उस समय प्रतिक गोरडे के कमरे का भीतर से दरवाजा बंद दिखाई दिया. तब कुछ विद्यार्थियों ने खिडकी के कांच तोडकर देखा तब प्रतिक फांसी पर लटका हुआ था. यह नजारा देख विद्यार्थियों की पैरे तले जमीन खिसक गई. घटना की जानकारी मिलते ही छात्रावास के अन्य विद्यार्थी भी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होंने तत्काल दरवाजा तोडकर प्रतिक को फांसी के फंदे नीचे उतारा और शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में विद्यापीठ की एंबुलन्स से ले जाकर भर्ती किया तब वैद्यकीय अधिकारियों ने उसे मृत घोषित किया. पश्चात विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. विनोद पाटिल, डॉ. सारंग, सुरक्षा निरीक्षक सहित विद्यापीठ के अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल पहुंच गए. साथ ही अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पालधी दूर क्षेत्र पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल आ पहुंचे और पश्चात अस्पताल पहुंचकर विद्यार्थियों से घटना की संपूर्ण जानकारी ली. छात्र प्रतिक गोरडे की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button