अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के विद्यार्थी करेंगे महाराष्ट्र का नेतृत्व

पंजाब में राष्ट्रीय एकात्मता शिविर

* विधि, साक्षी, पृथा, गौरव, सई रवाना

अमरावती/दि.03– शिवाजी शिक्षा संस्था संचालित कृषि महाविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का दल आज प्रात: पंजाब के राजपुरा में चिलकारा विद्यापीठ द्बारा आयोजित राष्ट्रीय एकात्मता शिविर हेतु रवाना हुआ. 7 दिवसीय शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक पाडेकर है. युवा व खेल मंत्रालय द्बारा आयोजित शिविर के लिए प्रस्थान करनेवाले विद्यार्थियों में ममता रमेश पाटिल, साक्षी सतीश इंगले, विधि हरि पुरवार, पृथा अतुल देशमुख, तनवी गजेंद्र पाडेकर, श्रवण धमेंद्र मोहलकर, गौरव अरूण काले, सई हेमंत लांडगे, धम्मदीप शांताराम इंगले, शिवम रणवीरसिंह चव्हाण शामिल है.

आज सबेरे बडनेरा स्टेशन पर इन विद्यार्थियों को शुभकामनापूर्ण विदाई दी गई. विद्यार्थी कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप हाडोले के मार्गदर्शन में विद्यापीठ की टीम शिविर में सहभागी हो रही है. संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख और सभी पदाधिकारी और उसी प्रकार प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों को डॉ. नंदकिशोर खंडारे, डॉ. पाडेकर, प्रा. योगेश साबले, प्रा. विक्रम गौतम का विशेष मार्गदर्शन मिला है.

Related Articles

Back to top button