अमरावती

उत्कल नृत्य निकेतन के कलाविष्कार से अमरावतीकर मंत्रमुग्ध

सोमेश्वर पुसतकर सांस्कृतिक महोत्सव

अमरावती/दि.2 – आम्ही सारे फाउंडेशन, सोमेश्वर पुसतकर मित्र मंडल व उत्कल नृत्य निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सोमेश्वर पुसतकर सांस्कृतिक महोत्सव के दुसरे दिन ओडिसी नृत्यांगणा शितल मेटकर व उनके टीम ने शास्त्रीय नृत्य पर बहारदार प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंंडल के सोमेश्वर पुसतकर सभागार में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में एक से बढकर एक भजन, अभंग व कविताओं पर बहारदार नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई.
ओडिसी नृत्य परंपरा अनुसार मंगलचरण की प्रस्तुती से नृत्यविष्कार की शुरुआत की गई. जिसमें वैदेही काकडे, ध्रुती शेंडे, स्वरा राउत, आयुषी देशमुख, ईशीता वैद्य आदि ने पद्मश्री गुरु अरुणा मोहतीरचित देवी स्तृति पर प्रस्तुती दी. पश्चात विरा सवई, अजंली देशमुख, राई गणोरकर, संस्कृति वाघमारे व मानसी डोलारे ने मराठी अभंग पर आधारित गणपति वंदना ओडिसी शैली में प्रस्तुत की. उसके बाद शितल मेटकर ने स्वरचित हिंदी कविता पर आधारित नृत्य से नवरस का विश्लेषण किया. संपूर्ण कार्यक्रम का दिग्दर्शन उत्कल की संचालिका शितल मेटकर ने किया. कार्यक्रम में वृशाली सोमेश्वर पुसतकर के हस्ते शितल मेटकर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.
दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनंतराव गुढे ने सोमेश्वर पुसतकर की यादों पर प्रकाश डाला. आम्ही सारे फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश गुडधे ने अब से हर वर्ष सोमेश्वर पुसतकर महोत्सव का आयोजन करने की घोषणा कर आगामी काल में विभिन्न नाविन्यपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक बी.टी. देशमुख, जिजाउ बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, डॉ. मोहना कुलकर्णी, डॉ. श्रीकांत देशमुख, प्रा. प्रवीण रघुवंशी, एड. यदुराज मेटकर, प्रा. हेमंत खडके, भालचंद्र रेवने, हर्षल रेवने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button