अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य वॉलिबॉल स्पर्धा में अमरावती टीम रही दूसरे स्थान पर

40 साल बाद अमरावती की टीम ने दोहराया इतिहास

* टीम के दो खिलाडियों का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
अमरावती/ दि.25 – हाल ही में कोल्हापुर में आयोजित महाराष्ट्र राज्य वरिष्ठ गट आंतरजिला वॉलिबॉल स्पर्धा में अमरावती वॉलिबॉल टीम ने व्दितीय स्थान हासिल किया है. उल्लेखनीय है कि, इस स्पर्धा के जरिये महाराष्ट्र की टीम के लिए उत्कृष्ठ खिलाडियों का चयन होता है. वहीं इस स्पर्धा के लिए अमरावती टीम के रोहित शर्मा व ऋत्विक तिखिले इन दो खिलाडियों का भारतीय राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है. सबसे खास बात यह रही कि, 40 वर्ष पहले अमरावती की टीम ने राज्य स्तर पर होने वाली आंतरजिला वॉलिबॉल स्पर्धा में जीत हासिल की थी. वहीं चार दशक पश्चात अमरावती की टीम ने इस स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए व्दितीय स्थान प्राप्त किया है.
बता दे कि, विगत दिनों साईनगर परिसर में रोहित देशमुख मित्र मंडल अमरावती जिला वॉलिबॉल एसोसिएशन एवं साई क्रीडा मंडल के संयुक्त सहयोग से साई नगर के मैदान पर भव्य राज्यस्तरीय वॉलिबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसके लिए पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील का विशेष सहकार्य व सहयोग प्राप्त हुआ था. इसी स्पर्धा के जरिये अमरावती जिला वॉलिबॉल टीम का चयन किया गया था और इसी टीम को आंतरजिला वॉलिबॉल स्पर्धा हेतु कोल्हापुर भेजा गया. इस टीम के साथ जिला वॉलिबॉल एसो. के सचिव संजय बडे व कोच शंकर मुले एवं राहुल कालसर्पे भी कोल्हापुर गए थे और इस टीम का हौसला रोहित देशमुख सहित साई क्रीडा मंडल के सदस्य अजितसिंग खालसा, नितीन बानेवार व हेमंत बाजड ने भी खुद कोल्हापुर पहुंचकर बढाया था. इस स्पर्धा के फायनल मुकाबले के समय राज्य के पूर्व मंत्री जयंत पाटील के बेटे प्रतिक पाटील भी उपस्थित थे. जिन्होंने अमरावती वॉलिबॉल टीम के क्रीडा कौशल्य की जमकर सराहना करते हुए टीम को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

Back to top button